img-fluid

CM रेखा गुप्ता नंगे पांव बाढ़ के पानी में उतरीं, पीड़ित लोगों का हाल जाना

August 19, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर (Water Level) बढ़ने और बाढ़ (Flood) की आशंका के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने खुद हालात का जायजा लिया. आज सुबह उन्होंने यमुना बाजार इलाके का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित बस्ती में नंगे पांव उतरकर पीड़ितों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पल निगरानी कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.

मुख्यमंत्री सुबह यमुना बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने बनी बस्ती में पहुंचीं. उनके साथ बाढ़ प्रबंधन से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. जब मुख्यमंत्री वहां पहुंचीं तो बस्ती में लोग छतों और आसपास जमा बाढ़ के पानी के बीच दिखाई दिए. हालात देखकर मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं सकीं. उन्होंने जूतियां उतारीं और नंगे पैर बाढ़ के पानी में उतर गईं. उन्हें पानी में चलता देख लोग भी आगे बढ़े और अपनी परेशानियां बताईं. मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल पूछा और भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी है.


करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री पानी में खड़े रहकर लोगों की समस्याएं सुनती रहीं. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य करेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में जलस्तर और घटेगा और लोगों को किसी बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने अपील की कि लोग सतर्क रहें और प्रशासन के साथ सहयोग करें.

मुख्यमंत्री गुप्ता ने जानकारी दी कि आज सुबह यमुना का जलस्तर 206 मीटर के आसपास पहुंच गया था. हालांकि अब पानी का बहाव कम हो रहा है और हालात काबू में हैं. उन्होंने बताया कि यमुना बाजार का यह इलाका लो-लाइन फ्लड प्लेन क्षेत्र है, इसलिए यहां पानी जमा हुआ लेकिन आगे किसी और इलाके में खतरा नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं है और पानी अब तेजी से उतर रहा है.

Share:

  • BJP MP Janardan Mishra's controversial statement on Muslims, claims Hindus are a minority in 150 districts

    Tue Aug 19 , 2025
    Rewa: During the 1947 India-Pakistan partition, most of the Muslims went to Pakistan, but those who stayed in India are now causing trouble here. This controversial statement of BJP MP Janardan Mishra is going viral on social media. In the video, the MP described the Muslims of India as pawns of Congress politics and said […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved