img-fluid

मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, 250 से ज्यादा उड़ानों पर असर, 12 फ्लाइट को गो अराउंड के निर्देश

August 19, 2025

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश (heavy rain in mumbai) के चलते एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट्स डाइवर्ट हो गईं हैं। इसमें 6 इंडिगो, एक स्पाइस जेट और एक एयर इंडिया शामिल है। जबकि 12 फ्लाइट को गो अराउंड के निर्देश मिले हैं। वहीं, 250 से अधिक विमानों की आवाजाही में देरी है।

इसके अलावा पैसेंजर के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। मुंबई में लगातार इतनी बारिश हो रही है कि ज्यादातर रास्तों पर पानी भर गया है। शहरों में ट्रैफिक बहुत धीमा चल रहा है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।


इससे पहले इंडिगो ने यात्रियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। क्योंकि भारी बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कहीं जाने का प्लान है तो एक बार पहले ऐप या वेबसाइट पर उड़ान का लेटेस्ट स्टेटस देख कर ही निकलें।

इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से सभी फ्लाइट्स के आने-जाने पर असर हो सकता है। इसलिए पैसेंजर से कहा गया है कि अपनी उड़ान का स्टेटस एक बार जरूर चेक करें।

Share:

  • राहुल गांधी किसी हमले से नहीं डरते बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे - कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि राहुल गांधी किसी हमले से नहीं डरते (Rahul Gandhi is not afraid of any attack) बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे (Will not back down at all) । उन्होंने मंगलवार को कहा कि भाजपा अपनी जिम्मेदारियां निभाए और अतीत की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved