img-fluid

इंदौर में ड्यूटी से नदारद पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

August 19, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में कंबल ओड कर सो रहे और ड्यूटी से नदारद से पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एसीपी द्वारा निरीक्षण किया गया था और इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। चारों पुलिसकर्मियों से जवाब तलब किया गया है तो वहीं निलंबित करते हुए लाइन अटैच किया गया है।

दरअसल शहर में त्यौहार सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए तमाम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है और इन्हीं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एसीपी सौम्या अग्रवाल द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया था।

लेकिन गांधीनगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारत नजर आए तो वहीं एक पुलिसकर्मी तो कंबल ओढ़ कर सोते हुए भी पाए गए जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उनके नाम एएसआई विजय चौहान, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, दिनेश जाटव और हिट सुनील पाल पर यह कार्रवाई की गई है फिलहाल लापरवाही को लेकर सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

Share:

  • चुनाव आयोग पर से जनता का विश्वास उठता जा रहा है - शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि चुनाव आयोग पर से (In the Election Commission) जनता का विश्वास उठता जा रहा है (People are losing Faith) । उन्होंने मंगलवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) करवाने की बात कही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved