मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल तारक मेहता (Taarak Mehta) का उल्टा चश्मा में पिछले कुछ सालों में कई एक्टर्स ने शो छोड़कर अपना अलग रास्ता तय किया। शैलेंद्र लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री (Shailendra Lodha, Jennifer Mistry) समेत कई अहम किरदार निभाने वाले एक्टर्स अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच खबर आई थी कि कोमल हाथी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने भी शो छोड़ दिया है। दरअसल, अंबिका पिछले कुछ एपिसोड से शो से गायब चल रही थीं। लेकिन एक्ट्रेस ने ये साफ कर दिया है कि वो अब भी शो का हिस्सा हैं। कुछ जरूरी कारणों की वजह से उन्होंने शो से दूरी बनाई हुई थी।
नया परिवार
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, मंदार चंदवडकर, सोनालिका जोशी, सुनयना फौजदार, सचिन श्रॉफ समेत कई सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं हाल ही में मेकर्स ने गोकुलधाम सोसाइटी में एक नई राजस्थानी फैमिली बिंजोला को एंट्री दी है। इस परिवार में रतन बिंजोला का रोल एक्टर कुलदीप गोर निभा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी रूपा बनी हैं धर्ती भट्ट। उनके बच्चे वीर और बंसरी की भूमिका अक्षान सहरावत और माही भद्रा निभा रहे हैं। गोकुलधाम सोसाइटी अब एक नए परिवार के साथ और बड़ी हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved