img-fluid

रेलवे का इस शहर में नया प्रयोग, पटरियों के बीच लगाया ये खास सिस्टम

August 20, 2025

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) न केवल लाखों यात्रियों (Passengers) को रोज अपनी मंजिल तक पहुंचाती बल्कि अपने नवाचार से भी सभी को हैरान कर देती है। इस बार भी रेलवे ने कुछ ऐसा काम किया है जो देश के ऊर्जा (Energy) जरूरतों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। रेलवे मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। इन तस्वीरों में रेल की पटरियों के बीच में सोलर पैनल (Solar Panels) लगे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके ऊपर से ट्रेन (Train) का इंजन (Engine) गुजर रहा है।


रेलवे ने यह प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित बनारस लोकोमोटिव वर्क्स के परिसर में किया गया है। यहां 70 मीटर लंबे रेल ट्रैक पर पटरियों के ठीक बीच में खाली पड़ी जगह पर 28 सोलर पैनल लगाए गए हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन पैनलों से 15 किलोवाट पीक बिजली पैदा होगी। इस बिजली का इस्तेमाल कारखाने के अंदर इंजनों को चलाने और अन्य औद्योगिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा। यह सिर्फ कुछ सोलर पैनल लगाने का मामला नहीं है। अगर यह प्रयोग सफल होता है और इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाता है, तो यह भारतीय रेलवे के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

Share:

  • ये देश इंस्टाग्राम-फेसबुक समेत टिकटॉक को करने वाला है बैन! जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

    Wed Aug 20 , 2025
    डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आगामी चार महीनों (Four Months) में लागू होने जा रहे एक कानून (Law) के तहत 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों (Children) के फेसबुक, स्नैपचैट, टिकटॉक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), रेडिट और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच का उपयोग करने पर प्रतिबंध (Ban) लग जाएगा. संघीय सरकार ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved