
कीव। रूस (Russia) की सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन (Ukraine) पर इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला (Major Airstrike) किया है। यूक्रेन की वायु सेना (Air Force) ने कहा कि रूस ने इस साल यूक्रेन पर अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 574 ड्रोन (Drone) और 40 मिसाइलें (Missiles) दागी। यूक्रेन ने बताया कि हमले ज्यादातर देश के पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए। अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में हमले के दौरान एक ‘‘प्रमुख अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता’’ कंपनी को भी तबाह कर दिया है। हालांकि इस अमेरिकी कंपनी पर रूसी हमले से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
इधरी रूसी हमलों का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन ने ड्रोन निर्माण क्षेत्र में नया स्टार्टअप शुरू कर दिया है। पिछले साल सितंबर में जब यूक्रेन ने रूस में आयुध डिपो पर हमला किया था तो इससे दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रहार करने के यूक्रेन के दृढ़ संकल्प और रक्षा उद्योग की ताकत का पता चला। यह क्षण विशेष रूप से उस महिला के लिए संतुष्टिदायक था जो इस मिशन को पूरा करने के लिए 1,000 किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरने वाले ड्रोन के निर्माण के लिए जिम्मेदार थी। इसके बाद कई महीनों तक रूस के पास विनाशकारी ‘ग्लाइड बम’ हमले जारी रखने के साधन नहीं थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved