img-fluid

भ्रामक विज्ञापन के लिए सीसीपीए ने रैपिडो पर लगाया 10 लाख रुपए का जुर्माना

August 21, 2025


नई दिल्ली । सीसीपीए (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापन के लिए (For misleading Advertisements) रैपिडो पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया (Imposed fine of Rs. 10 lakh on Rapido) । केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं के प्रकाशन के लिए ऑनलाइन राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो (रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


नियामक ने रैपिडो को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि “5 मिनट में ऑटो या 50 रुपए पाएं” ऑफर का लाभ उठाने वाले सभी उपभोक्ताओं को वादा की गई 50 रुपए की राशि बिना किसी और देरी या शर्त के पूरी वापस की जाए। सीसीपीए ने यह निर्देश रैपिडो के भ्रामक विज्ञापन का संज्ञान लेते हुए दिया है, जिसमें उपभोक्ताओं को “5 मिनट में ऑटो या 50 रुपए पाएं” ऑफर के तहत “गारंटीड ऑटो” का वादा किया गया था, लेकिन कंपनी ऐसी सर्विस देने में सक्षम नहीं रही। नियामक ने रैपिडो को तत्काल प्रभाव से भ्रामक विज्ञापन बंद करने का भी निर्देश दिया है।

राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2023 से मई 2024 के बीच रैपिडो के खिलाफ 575 शिकायतें और जून 2024 से जुलाई 2025 के बीच 1,224 शिकायतें दर्ज की गईं। सीसीपीए द्वारा की गई जांच में पाया गया कि रैपिडो के विज्ञापनों में ‘नियम व शर्तों’ को बेहद छोटे और पढ़े न जा सकने वाले फॉन्ट में प्रदर्शित किया गया था, साथ ही, वादा किया गया 50 रुपए का लाभ वास्तविक मुद्रा में नहीं, बल्कि ‘रैपिडो सिक्कों’ में दिया जाएगा। इन सिक्कों को केवल रैपिडो बाइक राइड के बदले भुनाया जा सकता था और इनकी वैधता केवल सात दिनों की थी, वहीं विज्ञापन में प्रमुखता से दावा किया गया था कि 5 मिनट में ऑटो या 50 रुपए पाएं। इसके उलट नियम और शर्तों में कहा गया था कि गारंटी व्यक्तिगत कप्तानों द्वारा दी जा रही थी, न कि रैपिडो द्वारा।

सीसीपीए ने कहा, “इस विरोधाभासी रुख ने कंपनी से दायित्व हटाने का प्रयास किया, जिससे विज्ञापन में दिए गए आश्वासन के बारे में उपभोक्ता गुमराह हुए।” इससे यह धारणा भी बनी कि अगर 5 मिनट के अंदर ऑटो उपलब्ध नहीं कराया गया, तो उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से 50 रुपए मिलेंगे। सीसीपीए ने कहा, “इस स्पष्टता की कमी ने विज्ञापन को भ्रामक बना दिया।” रैपिडो 120 से ज्यादा शहरों में काम करता है, और भ्रामक विज्ञापन देश भर में कई क्षेत्रीय भाषाओं में लगभग डेढ़ साल (करीब 548 दिन) तक सक्रिय रूप से चलाया गया। सीसीपीए ने “उपभोक्ताओं से ऐसे विज्ञापनों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जो बड़े-बड़े वादे करते हैं या शर्तों को स्पष्ट किए बिना ‘गारंटीकृत’ या ‘आश्वासित’ जैसे वाक्यांशों का उपयोग करते हैं।”

Share:

  • भोपाल बन रहा ड्रग्स माफियाओ का ठिकाना! दिल्ली-हरियाणा तक फैला नशे का जाल

    Thu Aug 21 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal), जो कभी अपनी झीलों और हरियाली के लिए जानी जाती थी, अब एक और पहचान के साथ सुर्खियों में है “नशे का अड्डा उड़ता भोपाल. ” बीते 10 महीनों में यहां एमडी ड्रग्स बनाने की दो बड़ी फैक्ट्रियां पकड़ी गईं, जिनकी जड़ें सिर्फ मध्य प्रदेश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved