img-fluid

इंदौर में प्रेमी के तीन मंजिला मकान से युवती ने लगाई छलांग, फिर भी बच गई जान

August 21, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में शादी को लेकर हुए विवाद में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के तीन मंजिला मकान से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नीचे लगे बिजली के तारों में फंस जाने से उसकी जान बच गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि युवती को तारों से गिरने के बाद हाथ-पैर में चोट आई हैं। जिसे उसके बॉयफ्रेंड के परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और मौका पाते ही वहां भाग निकले। यह घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आई है। युवती के छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक खरगोन की रहने वाली युवती अपने बॉयफ्रेंड आवेश से मिलने उसके घर पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच शादी की बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद गर्लफ्रेंड ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने युवती का मुंह दबाकर मारपीट की। इसी बीच गुस्से में आकर युवती प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर ले गई और वहां से छलांग लगा दी। हालांकि कूदने के बाद वह बिजली के तारों में जाकर फंस गई। जिससे युवती की जान बच गई। उसे हाथ-पैर में चोट आई हैं।


युवती का प्रेमी आवेश से विवाद और छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती ने अपने प्रेमी आवेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि आवेश ने उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब उसने इसका विरोध किया तो आवेश ने मुंह दबाकर उसके साथ मारपीट की।

युवती का आरोप है कि आवेश से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद उसने संबंध भी बनाए, लेकिन शादी नहीं की। इस मामले में आवेश के खिलाफ एफआईआर हुई थी। वह जेल भी गया था। इधर, युवती के गिरने के बाद प्रेमी और परिवार के लोग उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे और सभी वहां से भाग निकले। आरोप है कि इस दौरान आवेश ने युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य अहम चीजें डिलीट कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • Union Minister Ashwini Vaishnav told why the government needed the online gaming bill

    Thu Aug 21 , 2025
    New Delhi: In the last few years, online gaming apps and websites have grown rapidly in the country. Transactions worth thousands of crores of rupees take place here every day, but the Government of India has now prepared to rein in it. The Government of India has introduced the Online Gaming Bill. This bill has […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved