img-fluid

MP में लग रहा विचित्र मेला, खेली जाएगी खून की होली, एक दूसरे पर पत्थर बरसाएंगे लोग, धारा 144 लागू

August 22, 2025

पांढुर्णा: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा (Pandhurna, Madhya Pradesh) में 23 अगस्त से एक ऐसे त्योहार को मनाया जाएगा जहां ना जाने कितने पिता भाई बेटे लहुलुहान होंगे और कितनों की जानें जाएंगी. हम बात कर रहे पांढुर्णा में मनाए जाने वाले गोटमार मेले की जो कहने को तो विश्व प्रसिद्ध है लेकिन मेले में बहती अपनों की खून की धाराएं पुराने धाव भी ताजा कर देती है. गोटमार मेले को लेकर पांढुर्णा और आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. क्या है इस मेले की कहानी और क्यों खेली जाती है यहां खून की होली?

गोटमार मेला दरअसल, दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और विचित्र मेले में से एक है. इस मेले का संबंध पांढुर्णा में बहने वाली जाम नदी और सावरगांव के संगम से जुड़ी हुई है. यहां मेले में उपस्थित सभी लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाएंगे. कई लोगों की जानें जाएंगी, कई गंभीर रुप से चोटिल होंगे और कई लहूलुहान होंगे बावजूद इसके पूरे जोश और उमंग के साथ पत्थरबाजी का सिलसिला चलता रहेगा. पत्थरबाजी को गोटमार मेला के एक विशेष परंपरा के रुप में देखा जाता है, जो पोला पर्व के दूसरे दिन सजता है.


किसी भी शहर में 144 लागू करने का मतलब यही होता है कि इस जिले में या इलाके में कभी भी कोई भी गंभीर स्थिति हिंसक रुप में उतपन्न हो सकती है. यहां भी मौजूदा हाल कुछ ऐसा ही आंका जा रहा है. मेले में खून की धाराएं बहेगी जहां नजरें जाएंगी वहीं कोई न कोई लहूलुहान पड़ा होगा. इस ‘परंपरा’ को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास चालू है. गौर करने वाली बात ये है कि करीब 600 पुलिसकर्मियों की सेना मेले में उपस्थित रहेगी जहां लोग परंपरा के अनुसार एक दूसरे को मारने मरने के लिए उतारू रहेंगे.

दुनिया की सबसे अनोखे पर्व को मनाने के पीछे कई तरह के कारण बताएं जाते है. कुछ कहानियां प्रेमी युगल से जुड़ी हुई है तो कुछ राजा महाराज के युद्धाभ्यास काल से. कहते है कि जाम नदी के बीचों बीच पलाश के पेड़ को झंडे के रुप में गाड़ने से इस परंपरा की शुरूआत होती है. यहां मेले में उपस्थित लोग देवी चंडिका के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे जिसके बाद खूनी संघर्ष की लड़ाई की शुरूआत होती है.

Share:

  • Online Gaming Bill gets President's approval, now betting will be banned!

    Fri Aug 22 , 2025
    New Delhi: From today, clouds of crisis have loomed over big apps like Dream 11, MPL, Bingo. The Online Gaming Promotion and Regulation Bill passed by both the houses of Parliament, Lok Sabha and Rajya Sabha, has now got the President’s approval as well. With this, the way has now been cleared to lock down […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved