
नई दिल्ली । केरल(Kerala) में कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल(Congress MLA Rahul Mamkuthathil) की मुश्किलें बढ़ती(Difficulties increasing) हुईं नजर आ रही हैं। मलयालम फिल्म(Malayalam Movie) की एक्ट्रेस(Actress) के बाद अब एक ट्रांस महिला(Trans Woman) ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केरल की जानी-मानी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट अवंतिका विष्णु ने आरोप लगाया है कि राहुल ममकूटाथिल ने उनका यौन उत्पीड़न किया। अवंतिका ने कहा कि MLA ने उसे टेलीग्राम पर मैसेज किया और सेक्स के लिए कहा। अवंतिका ने एनडीटीवी को बताया है कि अब तक वह उनके राजनीतिक पद को देखते हुए आगे आने से हिचकिचा रही थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस के सार्वजनिक आरोपों के बाद वह सामने आ रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी जॉर्ज ने एक बड़ी पार्टी के नेता पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह नेता उन्हें गंदे मैसेज भेजकर 5 स्टार होटल में बुलाता था। उन्होंने शिकायत करने की धमकी भी दी थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया पर विवाद बढ़ने के बाद ममकूटाथिल ने गुरुवार को खुद ही केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। अब अवंतिका विष्णु ने भी ममकूटाथिल पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।
‘फैंटसी पूरी करने के लिए बुलाया’
अवंतिका ने बताया कि वह पहले भी कांग्रेस पार्टी के सामने शिकायत की थी लेकिन विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक से उनकी जून 2022 में थ्रिक्काकारा उपचुनाव के प्रचार के दौरान हुई थी। उन्होंने बताया, “केरल उपचुनाव के बाद उन्होंने मुझे फेसबुक पर ‘हाय’ कहने के लिए मैसेज किया और हमारी सामान्य बातचीत हुई। उसके बाद उन्होंने मुझे टेलीग्राम पर मैसेज किया और सेक्स के लिए कहा। वह अपनी फैंटसी को पूरा करने के लिए मुझसे बेंगलुरु या हैदराबाद में मिलना चाहते थे।” अवंतिका ने आगे कहा, “मुझे डर है कि वह सबूत मिटाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे।
ममकूटाथिल ने क्या कहा?
इस बीच ममकूटाथिल ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने अभी तक अवंतिका विष्णु के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि जॉर्ज के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे अदालत में साबित करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, “अभिनेत्री मेरी दोस्त हैं और मुझे नहीं लगता कि जिस व्यक्ति का उन्होंने जिक्र किया है वह मैं था। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी।” वहीं ममकूटाथिल के इस्तीफा देने से कुछ ही देर पहले कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने कहा कि दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved