img-fluid

इन बैंकों में FD कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं ग्राहक, करीब 9% तक मिल रहा ब्याज

August 23, 2025

नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में आपनी जमा पूंजी (Deposit capital) को इन्वेस्ट करके बंपर मुनाफा (Bumper profits) कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक (Big Public and Private Banks) अपने ग्राहकों को बंपर ब्याज दे रहे हैं। बता दें कि इनमें से कुछ बैंक तो 9 पर्सेंट के आसपास भी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इनमें सबसे आगे एसबीएम बैंक है जो अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल 2 दिन से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 8.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.75 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं 10 ऐसे बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को एफडी करने पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।


यहां मिल रहा 8.50% तक ब्याज
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बंधन बैंक है। बंधन बैंक 600 दिन की एचडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में डीसीबी बैंक है। डीसीबी बैंक 36 महीने की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि चौथे नंबर पर इस लिस्ट में डॉयचे बैंक है। डॉयचे बैंक 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन को भी इतना ही ब्याज दे रहा है।

यस बैंक दे रहा 8.25% तक ब्याज
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर यस बैंक है। यस बैंक 18 महीने से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। जबकि छठे नंबर पर इस लिस्ट में आरबीएल बैंक है। आरबीएल बैंक 24 महीने से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, सातवें नंबर पर इस लिस्ट में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 1 साल एक दिन से लेकर 550 दिन की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

444 दिन की एचडी पर मिल रहा है 8% तक ब्याज
दूसरी ओर आठवें नंबर पर इस लिस्ट में इंडसइंड बैंक है। इंडसइंड बैंक 2 साल 9 महीने से लेकर 3 साल 3 महीने तक की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, नौवें नंबर पर इस लिस्ट में एचएसबीसी बैंक है। एचएसबीसी बैंक 732 दिन से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। जबकि दसवें नंबर पर इस लिस्ट में करूर वैश्य बैंक है। करूर वैश्य बैंक 444 दिन की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है।

Share:

  • अनिल अंबानी के PSTR प्रोजेक्ट की हिस्सेदारी खरीदेगी सिंगापुर की कंपनी, RS 2000 करोड़ की होगी डील...

    Sat Aug 23 , 2025
    नई दिल्ली। सिंगापुर की कंपनी (Singapore-based company) क्यूब हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर III पीटीई लिमिटेड (क्यूब हाईवेज-Cube Highways & Infrastructure III Pte Ltd) अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के पुणे सतारा टोल रोड (PSTR) प्रोजेक्ट (Pune Satara Toll Road (PSTR) Project) में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यह बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved