img-fluid

‘लोगों को वोट देने से रोकना चाहते हैं, ये तुगलकी फरमान’, सरकार पर भड़के AIUDF नेता

August 23, 2025

गुवाहाटी। असम सरकार (Assam Government) ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के आधार कार्ड (Aadhar Card) बनने पर फिलहाल रोक लगा दी है और सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और चाय बागानों में काम करने वाले लोगों को इसमें छूट दी गई है। अब इस पर राजनीति (Politics) शुरू हो गई है और एआईयूडीएफ (AIUDF) के नेता रफीकुल इस्लाम (Rafiqul Islam) ने सरकार के इस एलान को तुगलकी फरमान (Tughlaq Decree) बता दिया है।


एआईयूडीएफ नेता रफीकुल इस्लाम ने असम सरकार के आदेश पर कहा कि ‘अगर कोई घुसपैठिया आता है तो उसे पकड़ें और उन्हें उनके देश वापस भेजा जाए। उन्हें आधार कार्ड क्यों देना है और उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़कर क्यों उसे भारत की नागरिकता देने की जरूरत है? आधार कार्ड लेने के लिए सिर्फ एक महीने का समय देना और कुछ नहीं तुगलकी फरमान है। सरकार लोगों को वोट देने से रोकना चाहती है।’

एआईयूडीएफ नेता ने असम में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि ‘सरकार कुछ लोगों को निशाना बना रही है। सीएम चाहते हैं कि ये लोग आधार कार्ड न बनवा पाएं और फिर मतदाता सूची में भी उन्हें शामिल नहीं किया जा सकेगा।’

Share:

  • 'भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा', राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर अपने संबोधन में बोले PM मोदी

    Sat Aug 23 , 2025
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के अवसर पर नई दिल्ली में भारत मंडपम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के साथ गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) पर जाने वाले अन्य अंतरिक्षयात्री भी मौजूद रहे। साथ ही केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री जितेंद्र सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved