img-fluid

उज्जैन में हिंसा, तलवारें चलीं

August 23, 2025

उज्जैन। कल रात्रि में मक्सी रोड (maksi road) स्थित पांडयाखेड़ी (Pandya Khedi) में दो पक्षों में विवाद के बीच एक पक्ष द्वारा धार्मिक नारा (Religious slogan) लगाए जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव (Communal tension) फैल गया और वहां जुटी भीड़ ने नारे लगाने वाले लोगों पर हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में तलवारें (swords) चली, जिसमें 4 लोग घायल हो गए।


पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि पांड्याखेड़ी निवासी नारायण सिंह ने कल रात दो पक्षों के विवाद के बीच धार्मिक नारा लगाया, जिससे दूसरे सम्प्रदाय के लोग गुस्सा हो गए और 8 से 10 लोग तलवार और हथियार लेकर नारायण के घर पहुंच गए तथा गाली-गलौज करते हुए उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान नारायण के परिवार की महिलाएं बीच बचाव करने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना पता चलते ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद तनाव इतना बढ़ा कि पुलिस को पूरे क्षेत्र में कफ्र्यू जैसी स्थिति बनाना पड़ी।

कई थानों की पुलिस के साथ आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात
घटना के बाद मौके पर पंवासा सहित दो थानों के बल के साथ आरएएफ की टुकड़ी को भी लगाया गया है। इधर पुलिस ने दो दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अब तक 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Share:

  • इंदौर में घर में घुसकर पार्टनर की हत्या

    Sat Aug 23 , 2025
    इंदौर। आज सुुबह कनाडिय़ा (kanaadiya) क्षेत्र की एक इमारत (Building) में रहने वाले फेक्ट्री मालिक (factory owner) की उसके ही पार्टनर (Partner) ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पार्टनरशीप (Partnership) के विवाद में यह वारदात हुई है। जिस समय घटना हुई उस समय मृतक की पत्नी जिम गई थी, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved