img-fluid

इंदौर में घर में घुसकर पार्टनर की हत्या

August 23, 2025

इंदौर। आज सुुबह कनाडिय़ा (kanaadiya) क्षेत्र की एक इमारत (Building) में रहने वाले फेक्ट्री मालिक (factory owner) की उसके ही पार्टनर (Partner) ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पार्टनरशीप (Partnership) के विवाद में यह वारदात हुई है। जिस समय घटना हुई उस समय मृतक की पत्नी जिम गई थी, वहीं बच्चा घर पर सो रहा था।

कनाडिय़ा के मिलन हाईट्स के आठवें माले के फ्लैट नंबर 806 में रहने वाले चिराग जैन के घर उसका पार्टनर विवेक जैन पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही चिराग ने दरवाजा खोला वैसे ही विवेक ने विवाद करते हुए चिराग के सीने में चाकुओं से अनगिनत वार कर डाले और फरार हो गया। घटना के समय चिराग का आठ वर्षीय बेटा घर में ही मौजूद था। उसने जब अपने पिता का खून बहता देखा तो जिम में गई मां को फोन लगाया और पड़ोसियों को इकट्ठा किया , जब तक चिराग को अस्पताल ले जाते तब तक अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।



पार्टनरशीप विवाद चल रहा था, पांच माह पहले दोनों हुए थे अलग
बताया जा रहा है कि मृतक चिराग जैन और आरोपी विवेक जैन का पांच माह पहले पाइप की फेक्ट्री का साझा व्यापार था। पैसों की लेन-देन के चलते दोनों अलग हो गए थे। अलग होने के बाद भी दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चलता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी विवेक गुंडे भेजकर कई बार चिराग को धमका चुका था। चिराग जब भी घर से बाहर निकलता था तो विवेक के गुंडे चिराग के पीछे लग जाते थे और हत्या करने की धमकी देते थे। जब गुंडे नाकाम हुए तो विवेक ने खुद ही चिराग के साथ दो-दो हाथ करने की ठान ली और हत्या की नियत से उसके घर में जा घुसा। इसी बीच विवेक और चिराग का विवाद इतना बढ़ा कि उसने उस पर चाकुओं से अनगिनत वार कर दिए और घटना स्थल से फरार हो गया। जिस समय घटना हुई उस दौरान मृतक की पत्नी पूनम जिम गई थी, वहीं बच्चा विहान घर पर ही था। बच्चे ने अपने पिता की हत्या होते हुए खुद अपनी आंखों से देखी।

घटना के बाद 37 साल के चिराग पिता देवेंद्र जैन निवासी मिलन हाईट्स बिचौली के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उनके परिजन दीपक ने बताया कि फ्लैट में पत्नी पूनम जैन और 8 साल के बेटे विहान के साथ रहते थे। आज सुबह रोज की तरह चिराग की पत्नी पूनम जिम मं वर्कआउट करने गई थी। इस बीच करीब 6 बजे उनका पूर्व व्यापारिक पार्टनर विवेक जैन निवासी रामबख्तावर नगर तिलक नगर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही चिराग ने दरवाजा खोला तो विवेक ने विवाद करते हुए चिराग के सीने में सीने में चाकू से वार कर दिए और भाग गया। चिराग के बेटे विहान ने पूरी घटना देखी और मां पूनम को फोन पर सूचना दी। इसके बाद पूनम जिम से घर पहुंची तो पति चिराग खून से लथपथ थे। पड़ोसियों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है।

फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड और बाउंसर थे तैनात…घर में वारदात
चिराग और विवेक के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए चिराग ने सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड और बाउंसर तैनात कर दिए थे, चिराग जब भी घर से बाहर निकलता था तो सुरक्षा के साथ निकलता था, लेकिन आज सुबह मौका पाते ही विवेक ने इस तरह चिराग पर वार कर दिए। पुलिस का कहना है कि विवेक को चिराग की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी और उसने यह वारदात की।

Share:

  • मोदी, पुतिन की मेजबानी से पहले अमेरिका और ट्रंप पर चीन का तीखा तंज

    Sat Aug 23 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन ने अर्थव्यवस्था को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। बीते कुछ महीनों में उसने भारत, चीन, ब्राजील (India, China, Brazil) समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाए हैं। इसके कारण अब दुनिया की भूराजनीतिक स्थिति के अलावा तमाम समीकरण भी बदलते दिख रहे हैं। लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved