
नई दिल्ली। अगर आपके पास कोई पुरानी गाड़ी (Old Car) है, जिसका रजिस्ट्रेशन रीन्यू (Renew Registration) कराना है तो अब आपको मोटी रकम खर्च करनी होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 20 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल फीस (Fees) में भारी-भरकम बढ़ोतरी (Increase) कर दी है। सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल फीस में भारी बढ़ोतरी करने का उद्देश्य लोगों को ज्यादा पुरानी गाड़ियों को रखने से हतोत्साहित करना है, ताकि लोग खुद ही पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल बंद कर दें और उसे स्क्रैप करा लें।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 20 साल से ज्यादा पुराने हल्के मोटर वाहनों (LMV) के रजिस्ट्रेशन को रीन्यू कराने की फीस अब 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। इसी तरह 20 साल पुराने दोपहिया वाहनों के लिए रीन्यूअल फीस को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है जबकि तिपहिया एवं क्वाड्रिसाइकिल के लिए ये फीस शुल्क 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी गई है।
आयातित दोपहिया और तिपहिया वाहनों के पंजीकरण नवीनीकरण पर अब 20,000 रुपये और चार पहिया या उससे बड़े आयातित वाहनों पर 80,000 रुपये की फीस देनी होगी। इस संबंध में जारी मसौदा संशोधन को फरवरी में सार्वजनिक किया गया था और इसे 21 अगस्त को अंतिम रूप दिया गया। मंत्रालय ने इससे पहले अक्टूबर, 2021 में भी व्हीकल रजिस्ट्रेशन और रीन्यूअल फीस बढ़ाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved