img-fluid

इंदौरः राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को जेल में नहीं आ रही नींद, जानें सोनम के हाल?

August 24, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Transport Businessman) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने इंदौर से एक और नाबालिग लड़के को पूछताछ के लिए उठाया है जो राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले आरोपियों के संपर्क में था। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि उसकी इस हत्याकांड में क्या भूमिका थी। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल में बंद आरोपी आकाश, आनंद और विशाल को नींद नहीं आ रही है। वह जेल में हर अधिकारी-कर्मचारी से नींद की गोलियां मांगते हैं और कहते हैं कि नींद की गोलियां नहीं तो जहर ही दे दो।


रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल में बंद आकाश, आनंद और विशाल को अपने किए पर बहुत पछतावा हो रहा है। आरोपी कहते हैं कि हर समय उनकी आंखों के सामने राजा का ही चेहरा रहता है। वह सोने जाते हैं तो भी राजा का ही चेहरा आंखों के सामने घूमने लगता है। इस वजह से वह ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। ठीक 3 महीने पहले 23 मई को राजा रघुवंशी को उन्होंने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में एक सुनसान जगह पर धारदार हथियार से मार डाला और फिर उसकी लाश खाई में फेंक दी थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज के तीनों दोस्तों को अब अपने किए पर बहुत पछतावा है और वह बेहद बेचैनी में सलाखों के पीछे अपना टाइम काट रहे हैं। नींद नहीं आने की वजह से उन्हें बहुत दिक्कत होती है। हालात यह है कि वह जैसे ही अपने सेल के सामने किसी को देखते हैं नींद की गोलियों की मांग करने लगते हैं। कई बार वह कहते हैं कि या तो उन्हें नींद की गोलियां दी जाएं या जहर ही दे दिया जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक सोनम रघुवंशी को अब भी अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। सोनम और राज को ना तो किसी तरह का कोई गम है और ना ही नींद आने में उन्हें कोई समस्या है। दोनों सामान्य रूप से खाते-पीते और सोते हैं। वह किसी भी आम कैदी की तरह जेल में रह रहे हैं। कुछ दिन पहले भी जेल अधिकारियों के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सोनम रघुवंशी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर चले गए थे। यहां 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए। बाद में 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली थी। आरोप है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज के साथ हत्याकांड की साजिश रची। सोनम ने राज के तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और लाश खाई में फेंक दी। वह वहां से भागकर इंदौर में अपने प्रेमी राज के पास पहुंच गई थी। बाद में जब आकाश, विशाल और आनंद पकड़े गए तो सोनम ने यूपी जाकर सरेंडर कर दिया था।

Share:

  • पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ICU में, गिरफ्तारी के बाद तबीयत बिगड़ी

    Sun Aug 24 , 2025
    डेस्क: श्रीलंका (Sri Lanka) की जेल (Jail) में बंद पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को शनिवार को ICU में एडमिट कराया गया. विक्रमसिंघे को शुक्रवार रात हिरासत में लिया गया था. कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि उन्हें गंभीर डिहाइड्रेशन (Dehydration) हुआ है, उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है. विक्रमसिंघे पर निजी विदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved