
इन्दौर। दो दिन पहले सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर भटकते हुए मिले एक बुजुर्ग (old man) को लेकर सोशल मीडिया (Social media) चले मैसेज देखने के बाद उनका परिवार (family) उन्हें साथ ले गया। बुजुर्ग को एक नागरिक ने पितृ पर्वत स्थित निराश्रित सेवाश्रम पहुंचाया था।
आश्रम संचालक यश पाराशर ने बताया कि बुजुर्ग मनोहर (76) 22 अगस्त को सुबह 7 बजे सुपर कॉरिडोर पर एक नागरिक को मिले थे। काफी भीगे थे और शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा भी नहीं था। उन्होंने खुद को उज्जैन का रहने वाला बताया था। उन्हें आश्रम लाने के बाद उनकी देखभाल कर पूछताछ की गई और उनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर चलाए गए, ताकि उनके परिवार तक जानकारी पहुंच सके। यह देख कल झाबुआ से उनकी बेटी और परिवार उन्हें लेने आया। पाराशर ने बताया कि परिवारजनों ने बताया कि वे बेहतर गोताखोर रह चुके हैं, लेकिन इंदौर में एक रिश्तेदार के यहां से चार दिन पहले अचानक निकलकर चले गए। काफी ढंूढा और मल्हारगंज थाने में शिकायत करने के साथ इनके गुम होने के पोस्टर भी लगाए। जानकारी लेने के बाद बुजुर्ग को उनके परिवारजनों को सौंप दिया है। परिवार का कहना है कि हम उनका बेहद ख्याल रखते हैं, लेकिन उम्र की परेशानियों के चलते ये घटना हो गई।
फिलहाल आश्रम में 118 बुजुर्ग
निराश्रित सेवाश्रम में फिलहाल 118 बुजुर्ग हैं, जिनमें से 56 ऐसे हैं, जो बिस्तर पर हैं और उनकी देखभाल आश्रम की टीम करती हैं। 75 ऐसे हैं, जिनके बारे में या परिवार के बारे में आज तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इन सभी को आश्रम में सहारा मिला है। यहां हर त्योहार मनाया जाता है। बीते दिनों सभी को महाकाल दर्शन के लिए भी ले जाया गया था।