img-fluid

‘पैसों के लिए खड़ा किया विवाद’, धर्मस्थल केस में आया नया मोड़; शिकायतकर्ता की पूर्व पत्नी ने किया दावा

August 24, 2025

डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) में धर्मस्थल (Religious Place) में कई शवों (Bodies) को दफनाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. राज्य सरकार (State Goverment) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Special Investigation Team) ने इस मामले के शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार (Arrest) किया है. शिकायतकर्ता सीएन चिन्नेया (CN Chinnaiya) ने दावा किया था कि उस पर दवाब डालकर धर्मस्थल में कई लाशों को दफनाने के लिए कहा गया. अब शिकायतकर्ता की तलाकशुदा पत्नी उस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होने आरोप लगाया कि चिन्नेया आदतन झूठ बोलते हैं और उन्होंने कुछ पैसों के लोभ में ये कहानी झूठी कहानी गढ़ी है.

नागमंगला में नागरिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली रत्नम्मा ने बताया कि उनकी शादी 1999 में चिन्नेया से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं और 2006 में उनका तलाक हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चिन्नेया अक्सर उनके साथ मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि तलाक की कार्यवाही के दौरान भी चिन्नेया ने कोर्ट में झूठ बोला था कि वह बेरोजगार है ताकि गुजारा भत्ता देने से बच सके.


उन्होंने कहा, “मुझे कभी न्याय नहीं मिला. मेरी मां ने ही मेरा पालन-पोषण किया और बाद में मेरे बच्चों ने भी मेरा साथ दिया.” रत्नम्मा के अनुसार चिन्नेया ने कभी भी बलात्कार, हत्या की किसी घटना या सामूहिक रूप से दफनाने के बारे कोई बात नहीं की थी. उन्होंने दावा किया कि चिन्नेया ने विवाद पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा किया है ताकि वह इससे कुछ पैसे कमा सके.

रिपोर्ट के मुताबिक चिन्नेया के बचपन के साथी ने बताया कि साल 1994 में पिता की मृत्यु के बाद चिन्नेया के बड़े भाई उसे धर्मस्थल ले गए और वे वहीं बस गए थे. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने वहां सफाईकर्मी के रूप में काम करना शुरू कर दिया. 2014 में वह एक महिला के साथ वहां से वापस लौट आया. उसके गांव वालों के अनुसार धर्मस्थल में रहते हुए उसने तीन शादियां की थी, लेकिन कोई भी शादी टिक नहीं पाई. बालू नाम के एक और ग्रामीण ने आरोप लगाया कि चिन्नेया पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार था.

Share:

  • क्या फिर से FATF की ग्रे-लिस्ट में होगा पाकिस्तान, वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने जताई आशंका

    Sun Aug 24 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट (Grey List) में शुमार हो सकता है. यहां के वित्त मंत्री (Finance Minister) को इस बात का डर सता रहा है. वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब (Mohammad Aurangzeb) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved