img-fluid

इंजीनियर को जूते से पीटने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया

August 24, 2025

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia in Uttar Pradesh) में इंजीनियर को जूते से पीटने वाले BJP नेता मुन्ना बहादुर ने रविवार को भी जमकर बवाल काटा। पुलिस मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टर की जांच के बाद पुलिस मुन्ना को गाड़ी में बैठाने लगी। मुन्ना ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। इस बीच बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस मुन्ना को घसीटते हुए गाड़ी के पास ले गई। कुछ देर हंगामे के बाद मुन्ना बजरंगी ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ का नारा लगाने के बाद गाड़ी में बैठ गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

दरअसल शनिवार को बिजली विभाग के इंजीनियर श्रीलाल सिंह और BJP कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह के लिए जमकर बवाल हुआ था। बिजली न आने की शिकायत को लेकर श्रीलाल सिंह के ऑफिस पहुंचे थे। वहां बातचीत के दौरान मुन्ना बहादुर ने जूते इंजीनियर की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इंजीनियर श्रीलाल सिंह का आरोप है कि मुन्ना अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके ऑफिस में घुसे और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की।


वहीं इस मामले में BJP नेता मुन्ना बहादुर का आरोप है कि बिजली कटौती को लेकर इंजीनियर से शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी और बदतमीजी करने लगे। उनका कहना है कि इसके बाद ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गए। उनका कहना है कि ऑफिस में कैमरा लगा, उसकी सही तरीके से जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 15 साल से बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी श्यामाकांत ने बताया कि इंजीनियर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया। मुन्ना बहादुर के खिलाफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को मुन्ना बहादुर को जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जाएगा।

Share:

  • भारत समय को भी मोड़ देने का सामर्थ्य लेकर चल रहा है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun Aug 24 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत समय को भी मोड़ देने का सामर्थ्य लेकर चल रहा है (India has the ability to turn the tide of Time) । पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें चुनावों से आगे कभी नहीं सोचती थीं। उनका मानना ​​था कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved