img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप की नई टोपी की क्यों हो रही है इतनी चर्चा, आखिर उस पर ऐसा क्या लिखा है?

August 25, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिकी राजनीति(American Politics) में डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयानों की वजह से, कभी अपने फैसलों की वजह(reasons for decisions) से, तो कभी दुनिया पर टैरिफ थोपने(Imposition of tariffs) की वजह से। इस बार वह चर्चा में हैं अपनी टोपी को लेकर. उनकी लाल ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) वाली टोपी तो पहले से ही पहचान बन चुकी है, लेकिन अब उनकी नई टोपी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है.

टोपी पर लिखा क्या है?


नई लाल टोपी पर बड़े अक्षरों में लिखा है – ‘Trump Was Right About Everything’, यानी ‘ट्रंप हर चीज पर सही थे’. 22 अगस्त 2025 को ट्रंप ने यह टोपी पहनकर 2026 फीफा विश्व कप ड्रॉ की घोषणा की थी. तभी से लोग टोपी पर लिखे इन शब्दों के मायने तलाश रहे हैं.

इसके अलावा एक और टोपी का जिक्र हो रहा है, जिसपर ‘Trump 2028’ भी छपा है. अब दोनों ही टोपी पर लिखी बातों पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ‘Trump 2028’ को लेकर कुछ लोगों का मानना यह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि सीधा राजनीतिक संदेश है कि ट्रंप 2028 में भी चुनावी मैदान में उतरने का इशारा कर रहे हैं.यानी यह संदेश अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन को चुनौती देता है, जो किसी भी व्यक्ति को दो बार से अधिक राष्ट्रपति बनने से रोकता है.

लोगों की राय

अमेरिका में उनके इस शौक को लेकर जमकर आलोचना हो रही है.एक अमेरिकन ने सोशल मीडिया पर लिखा-दुनिया के नेताओं के सामने ट्रंप का ‘मेड इन चाइना’ टोपी वाला मंदिर दिखाना, इस बात की सबसे बड़ी मिसाल है कि वो अब वैश्विक स्तर पर मजाक और शर्मिंदगी का कारण बन चुके हैं.

इस टोपी ने राजनीति में गर्मागर्मी और सोशल मीडिया पर मीम्स दोनों को जन्म दिया है. एक सर्वे के मुताबिक, 49% रिपब्लिकन समर्थक मानते हैं कि ट्रंप तीसरे कार्यकाल के लिए योग्य हैं. वहीं डेमोक्रेट्स इसे असंवैधानिक बताकर विरोध जता रहे हैं. ट्रंप की यह नई टोपी अब सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं रही, बल्कि राजनीति का नया हथियार बन गई है. यह उनके ब्रांड की पहचान है, उनके समर्थकों का उत्साह है और उनके विरोधियों के लिए बड़ा सिरदर्द भी.

Share:

  • SBI की ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए बड़ी पहल... सिर्फ इन नंबरों से आएंगे बैंक के फोन

    Mon Aug 25 , 2025
    नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) के खाताधारक हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। देशभर में बढ़ते ऑनलाइन ठगी (Online fraud) के मामलों को देखते हुए SBI ने अपने ग्राहकों को एक अहम चेतावनी दी है। बैंक ने बताया है कि अब धोखेबाज़ खुद को बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved