img-fluid

गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ है मेट्रो किराये में की गई वृद्धि – कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

August 25, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hoodda) ने कहा कि मेट्रो किराये में की गई वृद्धि (Increase in      Metro Fare) गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ है (Is huge financial burden on Poor and Middle Class Families) । दीपेन्द्र हुड्डा ने मेट्रो किराये में की गई वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि मेट्रो किराये में हुई वृद्धि ने आम यात्रियों की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है।


दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोग पहले ही बेतहाशा बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं ऐसे में इस किराया बढ़ोत्तरी से बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अन्य सीमावर्ती शहरों से रो दिल्ली आने-जाने वाले छात्रों, नौकरीपेशा कर्मचारियों, छोटे व्यापारी और मजदूर वर्ग के लोगों को अब अपनी मासिक आय का बड़ा हिस्सा केवल मेट्रो किराये पर खर्च करना पड़ेगा। यह वृद्धि सीधे-सीधे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट को प्रभावित कर रही है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मेट्रो सार्वजनिक परिवहन है, इसका उद्देश्य आम जनता को सस्ती और सुगम यातायात सुविधा देना है। हरियाणा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चार शहरों को मेट्रो से जोड़ा, लेकिन भाजपा राज में पूरे हरियाणा में एक इंच भी मेट्रो का विस्तार नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो किराये में बढ़ोतरी से लोग मेट्रो छोड़कर अन्य सस्ते साधनों की ओर रुख करेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में तीन मेट्रो स्टेशन—पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से रोजाना यात्रियों का सफर शुरू होता है। इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को भी अब किराया बढ़े हुए दर से देना होगा, वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद से लाखों लोग काम-काज, पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली आते हैं वो भी इस वृद्धि से सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के चार शहरों को मेट्रो से जोड़ा, लेकिन पिछले 12 साल में भाजपा सरकार 12 इंच मेट्रो भी नहीं बनवा पायी। पूरे हरियाणा में मेट्रो के विस्तार का काम ही रुक गया। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ मेट्रो को सांपला होते हुए रोहतक तक, बल्लभगढ़ मेट्रो को पलवल तक, रिठाला मेट्रो को खरखौदा तक, नजफगढ़ मेट्रो को बादली-बाढ़सा होते हुए झज्जर तक पहुंचाने की मांग पर बीजेपी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब मेट्रो का किराया बढ़ाकर जख्मों पर नमक डालने का काम किया गया है।

Share:

  • राज्य में बढ़ते अपराध रोकने में मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

    Mon Aug 25 , 2025
    भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध रोकने में (To stop the increasing Crime in the State) मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम है (Madhya Pradesh Government has completely Failed) । जीतू पटवारी ने राज्य में बढ़ते महिला अपराध और अन्य अपराध को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved