img-fluid

CM रेखा गुप्ता को मारने की थी प्लानिंग…पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

August 25, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) पर हाल ही में हुए हमले पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया गया कि सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान सीएम पर हुए हमले में उन्हें जान से मारने की प्लानिंग थी। हमले के आरोपी राजेश और तहसीन दोनों ही डॉग लवर हैं। पूछताछ में पता चला कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दोनों काफी आहत थे। सुप्रीम कोर्ट की जगह दोनों को सीएम टारगेट आसान लगा। पूरी प्लानिंग और वारदात के दौरान राजेश और तहसीन की बातचीत हो रही थी और राजेश को तहसीन ने सब कुछ बताया था।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश खिमजी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से एक सब्जी की रेहड़ी से चाकू उठाया था। आरोपी राजेश सीएम पर हमले के लिए जिस चाकू को लेकर आया था, पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है। पुलिस आरोपी से सिविल लाइंस इलाके में निशानदेही करवा रही है, जिससे चाकू बरामद किया जा सके। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश दिल्ली आया है और उसके मंसूबों के बारे में उसके दोस्त तहसीन सैयद को जानकारी थी।


पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तहसीन सैय्यद राजेश के प्लान के बारे में जानता था। राजेश ने तहसीन से कहा था कि कुछ बड़ा करना होगा। आरोपी राजेश और तहसीन दोनों ही डॉग लवर हैं। पुलिस ने तहसीन और राजेश को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की है। पूछताछ में तहसीन ने बताया कि उसके रास्ते में जो कोई आयेगा, उसको छोड़ेगा नहीं।

पुलिस ने बताया कि पूरी प्लानिंग और वारदात के दौरान राजेश और तहसीन की बातचीत जारी थी और राजेश को तहसीन ने सब कुछ बताया था। तहसीन को राजेश ने बताया था कि वह सीएम को मारेगा। पुलिस राजेश को गुजराती भवन लेकर गई जहां वो रात में रुका था, उस जगह भी लेकर गई जहां उसने चाकू फेंका था। रेलवे स्टेशन लेकर गई जहां से उसने चाकू उठाया था।

Share:

  • फिजी और भारत के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- भारत से गए लोगों की मेहनत का फल

    Mon Aug 25 , 2025
    नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। फिजी के पीएम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान, राबुका को किताबें और महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी भेंट की गई। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज की बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved