उज्जैन। बिजली बिल खपत अनुसार, नगर निगम के संपत्ति कर, कचरा टैक्स में छूट की मांगों को लेकर तीसरे दिन भी शहर की होटलें और यात्री गृह बंद रहे। होटल यात्री गृह एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि लॉकडाऊन के बाद आर्थिक संकट से घिरे हुए होटल यात्री गृह उद्योग को बचाने के लिए नगर सरकार एवं प्रदेश सरकार से लगातार अनुरोध चल रहा है, जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उसी कड़ी में प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव से आज सुबह प्रतिनिधिमंडल भेंट करेगा। एसोसिएशन के गोपाल कसेरा, गौरव तोमर, संजय मेहता, उमेश मित्तल, राजेश उपाध्याय, भरत सोनी, नरेश वासवानी, राजेश राजानी, अनीस शेख, अयाज खान, यश जोशी, गौरव साहू, गोलू पटवा आदि ने सभी होटल व्यवसायियों से सहयोग का अनुरोध किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved