
इंदौर। यह पहला मौका है जब महू इन्फेंट्री क्षेत्र में रण संवाद नाम से त्रिसेवा सेमिनार आयोजित किया गया है, जिसमें केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो रहे हैं और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ तीनों सेना प्रमुख, जिनमें नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह और आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य सैन्य अधिकारी-विशेषज्ञ और अतिविशिष्ट मौजूद रहेंगे, जिसमें भविष्य के युद्ध, उसकी तकनीक और चुनौतियों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी चर्चा की जाएगी। पूरा महू आज से ही हाईअलर्ट पर रहेगा। ड्रोन पर भी रोक लगाई गई है और आर्मी वॉर कॉलेज सहित पूरे एरिया को नो फ्लाइंग झोन घोषित किया गया है।
केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शाम इंदौर पहुंचेंगे और यहां से सीधे डॉ. अम्बेडकर नगर महू के लिए रवाना होंगे और उनका रात्रि विश्राम भी महू में ही रहेगा। कल एयरपोर्ट पर पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्षता एडीएम रोशन राय ने की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रक्षामंत्री सिंह 26 और 27 अगस्त को इंदौर-महू दौरे पर रहेंगे। आज इंदौर पहुंचकर वे महू जाएंगे और फिर कल 27 अगस्त को दोपहर बाद इंदौर एयरपोर्ट आकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। निर्धारित मापदण्डों के मुताबिक सभी तैयारी की जा रही है। आवागमन, आवास, सुरक्षा, आकस्मिक चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी।
चूंकि सेना के सभी आला अधिकारी, विशेषज्ञ इंदौर एयरपोर्ट आकर महू रवाना होंगे, लिहाजा एयरपोर्ट से लेकर महू तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और यातायात भी डायवर्ट रहेगा। वार्डों के काफिले के साथ कल भी पूर्वाभ्यास किया गया। आज से तीन दिन तक महू के माल रोड को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। अम्बेडकर जन्म भूमि स्मारक के पास राम मंदिर होते हुए डीएसओएमआई तक जा रहे माल रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किशनगंज आरओबी से होते हुए ड्रीम लैंड तक आने-जाने वाले भायाजी मार्ग से माल रोड पर जुडऩे वाली सडक़ भी बंद रहेगी। इंदौर की ओर से किशनगंज आरओबी से आने-जाने वाले मार्ग, गल्र्स स्कूल चौपाटी से भायाजी मार्ग होते हुए ड्रीम लैंड चौराहा पर आएंगे-जाएंगे और महू से मंडलेश्वर व मानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर जाया जा सकेगा। भायाजी सहित अन्य प्रतिबंधित मार्गों पर खड़े वाहनों को क्रेन उठाएगी, ताकि यातायात जारी रहे।
इस अतिमहत्वपूर्ण और उच्चस्तरीय सैन्य बैठक के लिए महू क्षेत्र को नो फ्लाइंग झोन भी घोषित कर दिया है और ड्रोन का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि केन्द्रीय रक्षामंत्री से लेकर देश की सेना के सभी उच्चस्तरीय आला अधिकारी, विशेषज्ञ और अति विशिष्टों की मौजूदगी आज और कल रहेगी। आर्मी वॉर कॉलेज में यह रण संवाद आयोजित किया गया है और कल रक्षामंत्री सिंह इसे संबोधित करेंगे। सीडीएस जनरल अनिल चौहान उद्घाटन भाषण देंगे और कुछ संयुक्त सिद्धांत और प्रौद्योगिकी परिप्रेक्ष्य और क्षमता रोडमैप भी जारी किए जाएंगे। यह आयोजन अपनी तरह का अनूठा है, जिसके प्रत्येक सत्र का नेतृत्व सेना के उच्च अधिकारी करेंगे और आधुनिक युद्ध क्षेत्रों में अपने प्रत्यक्ष संचालन, अनुभव और विचारों को साझा किया जाएगा। युद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, सम्पर्क और सहयोग को बढ़ाने के अलावा साइबर वॉर सहित भविष्य के लिए भारतीय सेना की चुनौती, तैयारी और पेशेवर विशेषज्ञता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता पर चर्चा की जाएगी। तीनों सेनाओं के शीर्ष नेतृत्व के अलावा जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पेशेवर भी इस संवाद में शामिल हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved