img-fluid

हिजबुल्लाह ने हथियार डाले तो वापस आ जाएगी सेना, नेतन्याहू ने लेबनान के इस फैसले का किया स्वागत

August 26, 2025

तेलअवीव। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने लेबनान की कैबिनेट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें कहा गया था कि इस साल के अंत तक हिजबुल्लाह के निरस्त्रीकरण का पूरा प्रयास किया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा है कि अगर लेबनान हिजबुल्लाह का निरस्त्रीकरण करवाता है और उसे हर तरह की सहायता देना बंद करता है तो वह दक्षिणी लेबनान के पांच ठिकानों से अपनी सेना हटा लेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हिजबुल्लाह का निरस्त्रीकरण होगा, चरणबद्ध तरीके से इजरायल भी अपनी सेना हटाने लगेगा।



नवंबर महीने में अमेरिका के दखल के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर हो गया था। हालांकि हिजबुल्लाह का कहना है कि वह हथियार छोड़ने पर तभी चर्चा करेगा इजरायल पांच पहाड़ियों से अपनी सेना हटाएगा। इसके अलावा इजरायली अपने हवाई हमले रोकेगा। बता दें कि 14 महीने के इजरायल के साथ युद्ध के बाद हिजबुल्लाह के कई बड़े कमांडर मारे गए। इसके बाद यह कमजोर हो गया है।

सेना प्रमुख इयाल ज़मीर ने कहा कि युद्धविराम लागू होने के बाद से इज़रायली हमलों में 240 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और लगभग 600 हमले किए गए हैं। बता दें कि हिजबुल्लाह,हमास और हूतियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। हमास के खिलाफ इजरायल की जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर मिसाइल अटैक शुरू कर दिया था। इसके बाद इजरायल ने आक्रामक कार्रवाई की और हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मार गिराया।

इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक करता रहता है। इसके अलावा हिजबुल्लाह की नियंत्रण वाली पांच पहाड़ियों पर इजरायल की सेना का नियंत्रण है। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह हिजबुल्लाह और हमास को नेस्तनाबूत कर देंगे। गाजा में उन्होंने हमास के खिलाफ आखिरी युद्ध का ऐलान कर दिया है।

Share:

  • गणगौर घाट को धर्म विशेष से मुक्त कराने के लिए रविवार से जोर पकड़ेगा आंदोलन

    Tue Aug 26 , 2025
    इंदौर। एक बार फिर गणगौर घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू होने जा रहा है। ज्ञापन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी नाराज हैं। अब आंदोलन की शुरुआत श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मारवाड़ी समाज के साथ मंच द्वारा की जा रही है, जिसके तहत रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved