img-fluid

‘देशभर में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं पीतीं हैं शराब’, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान

August 26, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सूबे की सियासत गरमा गई है। जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती (Women Drink Alcohol) हैं।

दरअसल, जीतू पटवारी बीजेपी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे पर हमला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का युवा बेरोजगार है या नशा कर रहा है तो इसके 100 प्रतिशत जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी, शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव हैं।


इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘हमें तमगा मिला है मध्य प्रदेश को कि महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती हैं तो मध्य प्रदेश की पीती हैं। समृद्ध एमपी का सपना दिखाने वाली बीजेपी ने यह हालात कर दिए हैं। जितना ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश में होता है, दुसरा किसी राज्य में नहीं होता है।’

पटवारी ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि इससे निजात कैसे दिलाएं? हमारी बहनें, बेटियां नशा करने लगी हैं। लाड़ली बहना के नाम पर वोट ले लिए और बहना सबसे ज्यादा नशा करती हैं। भाजपा को इसपर विचार करना चाहिए’

जीतू पटवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मध्य प्रदेश की बहन बेटियों को शराबी बोलकर अपमानित करने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं।

Share:

  • 'भारत-जापान के रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे', मेड इन इंडिया EV यूनिट के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

    Tue Aug 26 , 2025
    हंसलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात (Gujrat) के हंसलपुर में सुजुकी मोटर प्लांट (Suzuki Motor Plant) में भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार (E-Vitara Electric Car) को हरी झंडी दिखाकर उत्पादन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भारत (India) और जापान (Japan) के बीच गहरे और भरोसेमंद रिश्ते को रेखांकित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved