img-fluid

‘हम रसखान के दोहे गाते हैं और अब्दुल कलाम को सलाम करते हैं, लेकिन…’, लव जिहाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

August 26, 2025

डेस्क: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि देश में कई बहरुपिये घूम रहे हैं, जिनके झांसे में आकर बेटियां (Daughters)  मुश्किलों में फंस जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रेम (Love) करने से पहले साथी को अच्छे से परखें और उसके परिवार की पूरी जानकारी लें. बाबा ने कहा कि प्रेम करना गलत नहीं है पर यह माता-पिता से अधिक जरूरी नहीं होना चाहिए.

बागेश्वर बाबा ने कहा कि वे किसी भी धर्म के विरोधी नहीं हैं लेकिन कुछ गतिविधियों का खुलकर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि हम रसखान के भी दोहे गाते हैं, अब्दुल कलाम को भी सलाम करते हैं पर लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद और मूत्र जिहाद के खिलाफ हैं. बाबा का कहना है कि उनकी सीधी और स्पष्ट बातें लोगों को चुभती हैं, इसलिए वे हमेशा निशाने पर रहते हैं. उन्होंने बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि बेटियां तू लक्ष्मी बन, दुर्गा बन, काली बन… पर कभी बुर्के वाली मत बन.


बाबा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका बयान मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी मुसलमान बहनों के प्रति आदर है. आप अपने मजहब को संभालकर रखो, हमारी बेटियां अपने धर्म को संभालकर रखें. बाबा ने यह भी कहा कि हिंदुओं ने कभी तलवार की नोक पर किसी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया, लेकिन आज बेटियां टारगेट की जा रही हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने हाल की कई घटनाओं का उल्लेख किया, जिनमें लड़कियों की हत्या प्रेम संबंधों के चलते की गई.

बाबा ने बेटियों से अपील की कि वे किसी भी रिश्ते में जाने से पहले सतर्क रहें. सिर्फ कलावा या तिलक देखकर भरोसा न करें, क्योंकि हर बाहरी पहचान असली नहीं होती.उन्होंने कहा कि लड़के और उसके परिवार की पूरी पृष्ठभूमि जांच जरूरी है.

Share:

  • ट्रंप के 50% टैरिफ से भारत को एक्सपोर्ट में कितना नुकसान? चीन और वियतनाम उठा सकते हैं फायदा

    Tue Aug 26 , 2025
    डेस्क: अमेरिकी (America) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर 50 फीसदी टैरिफ (Tariff )लगाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त रात 12.01 बजे से लागू होगा. ट्रंप का यह कदम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) भारत के लिए निर्यात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved