
डेस्क: इंडोनेशिया (Indonesia) के आचे प्रांत में दो पुरुषों (Men) को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारने (Flogging) का आदेश दिया गया, क्योंकि उन्हें पब्लिक टॉयलेट (Public Restrooms) में एक-दूसरे को चूमते और गले लगाते हुए पाया गया था. मामले को लेकर बांदा आचे के बुस्तानुस्सलातिन शहर के पार्क में मंगलवार (26 अगस्त 2025) को एक मंच पर लगभग 100 लोगों की मौजूदगी में कोड़े मारने की सजा दी गई. अदालत ने दोनों को 80-80 कोड़े मारने का आदेश सुनाया था. हालांकि, पहले से चार महीने हिरासत में बिताने की वजह से उन्हें 76 कोड़े ही मारे गए.
यह घटना एक सार्वजनिक प्रदर्शन की तरह थी. दोनों को बारी-बारी से भीड़ के सामने खड़ा किया गया और पुलिस ने उन्हें कोड़े मारे. भीड़ में मौजूद लोग इस दृश्य को चुपचाप देखते रहे मानो यह धार्मिक अनुशासन का एक सामान्य हिस्सा हो. यहां तक कि इस घटना में केवल ये दोनों पुरुष ही शामिल नहीं थे. उसी दिन कुल 10 लोगों को अलग-अलग अपराधों जैसे, विवाहेतर संबंध, विपरीत लिंग के लोगों से निकटता और ऑनलाइन जुआ के लिए कोड़े मारे गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved