
सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Tour) निकाली जा रही है. रैली के 12वें दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी (Sitamarhi) के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में आम जनता को संबोधित किया और चुनाव आयोग (Election Commission) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे. ये लोग पहले आपकी वोट लेंगे फिर आपका राशन कार्ड (Ration Card) और बाद में आधार (Aadhar) को निशाना बनाएंगे.
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ” हमें मालूम है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे है. इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है. चुनाव आयुक्त को पता लग जाए बिहार की जनता होशियार है एक वोट चोरी करने नहीं देगी.”
उन्होंने कहा कि मै दलित भाइयों से कहना चाहता हूं. आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालात थी? आपको मारा जाता था, आपको अछूत कहा जाता था संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं. बीजेपी आपसे अधिकार छीनना चाहती है. 65 लाख वोट कटे हैं. उसमें एक अमीर आदमी का नाम नहीं है. ये गरीबों से वोट चोरी कर रहे हैं. आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं. ये आपकी आवाज कभी नहीं दबा पाएंगे. हम आपके साथ खड़े है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपने इस यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी है. छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं, मेरे कान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं. कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया है कि बीजेपी ने वोट चुराए हैं. इससे पहले मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग वोट चुरा रहे हैं. अभी तक मैंने सिर्फ़ कर्नाटक का सबूत दिया है. आने वाले समय में मैं लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा. हम साबित कर देंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved