img-fluid

भारत पर 50% टैरिफ लगा कर भी अमेरिका को नहीं मिला सुकून, यूरोप से भी ऐसी ही अपील

August 28, 2025

डेस्क: भारत (India) से अमेरिका (America) को होने वाले निर्यात (Export) पर 50% तक बढ़ा हुआ टैक्स (Tax) लागू हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस फैसले का असर भारत के व्यापार पर सीधा पड़ने वाला है. कई अहम भारतीय उद्योग, खासतौर पर निर्यात से जुड़े सेक्टर, इस फैसले से भारी नुकसान की आशंका जता रहे हैं. लेकिन मामला सिर्फ यहीं तक नहीं थमा अब अमेरिका ने यूरोपीय देशों पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि वे भी भारत पर कड़े टैरिफ लगाएं.


अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना है तो भारत जैसे देशों पर दबाव डालना जरूरी है. अमेरिका को लगता है कि भारत की कुछ नीतियां पश्चिमी देशों की रणनीति के अनुरूप नहीं हैं. इसी वजह से ट्रंप प्रशासन चाहता है कि यूरोप भी भारत के खिलाफ आर्थिक मोर्चा खोले और व्यापारिक टैरिफ को सख्त बनाए. अब तक यूरोप ने भारत के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे अमेरिका में नाराज़गी बढ़ गई है. अमेरिका का मानना है कि यूरोपीय देशों को खामोश रहने के बजाय उसके साथ खड़ा होना चाहिए.

Share:

  • 50 फीसदी टैरिफ के बाद भी नहीं झुकेगा भारत, ट्रंप की मांगों पर नहीं करेगा किसी तरह का समझौता

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और अमेरिका (India and America) के बीच टैरिफ (Tariff) को लेकर तनाव गहराने के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) बातचीत जारी है। हालांकि इस बीच भारत (India) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत टैरिफ के दबावों में नहीं झुकेगा और अपनी सीमाओं के साथ किसी भी तरह का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved