img-fluid

जापान : टोक्यो में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, आज इंडिया-जापान समिट में रखेंगे भविष्य की साझेदारी की नींव

August 29, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  29-30 अगस्त को जापान (Japan) और 31 अगस्त-1 सितंबर को चीन (China) के दौरे पर रहेंगे. जापान में वह अपने समकक्ष शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) से मुलाकात करेंगे जबकि चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर (SCO summit) सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन से इतर मोदी की शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से भी द्विपक्षीय बैठक होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन के दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह वह टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया. 29 और 30 अगस्त को पीएम मोदी जापान में रहेंगे और इसके बाद वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन जाएंगे जहां तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

एससीओ समिट से इतर प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इधर जापान में पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे.


टोक्यो में भारतीय समुदाय से मिले PM मोदी, शेयर की तस्वीरें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोक्यो में भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और स्नेह से वह बेहद अभिभूत हुए. उन्होंने सराहना की कि कैसे भारतीय लोग जापान में रहते हुए समाज में अहम योगदान दे रहे हैं और साथ ही अपनी सांस्कृतिक जड़ों को संजोए हुए हैं. पीएम मोदी ने आगे बताया कि कुछ ही घंटों में वह जापान के बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात करेंगे, जहां भारत-जापान के व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी.

जानें क्यों अहम है PM मोदी का जापान दौरा
जापान पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत में अगले दस साल के लिए 10 ट्रिलियन येन (लगभग दोगुना) निजी निवेश की घोषणा कर सकता है. यह 2022 में तय किए गए 5 ट्रिलियन येन के लक्ष्य से कहीं बड़ा कदम होगा. जापान, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का बड़ा समर्थक है और मारुति सुजुकी अब भारत से इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात भी शुरू कर रही है. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी परियोजना दोनों देशों की साझेदारी का उदाहरण है. इसके अलावा, भारत और जापान सेमीकंडक्टर, दुर्लभ खनिज और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति को लेकर एक नया आर्थिक सुरक्षा ढांचा तैयार करने पर सहमत हो सकते हैं, जिससे भारत की चीन पर निर्भरता कम होगी.

गायत्री मंत्र, राजस्थानी पोशाक… जापान के लोगों ने कुछ इस तरह किया पीएम मोदी का वेलकम
भारतीय प्रवासी समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का जापान पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. जापानी समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके किया. राजस्थानी पोशाक पहने जापानी लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में राजस्थानी लोकगीत गाए.

टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत


पीएम मोदी ने एक्स पर टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को लगातार मजबूत कर रहे हैं और इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा समेत अन्य नेताओं से मुलाकात करने को उत्सुक हैं. मोदी ने उम्मीद जताई कि यह दौरा दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को और गहरा करेगा और सहयोग के नए अवसर खोलेगा.

Share:

  • MP: बंदी बनाकर इंदौर की MA छात्रा से दुष्कर्म, धर्म बदलने का बनाया दबाव

    Fri Aug 29 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब नौशाद (Naushad) नाम के एक युवक ने नाम बदलकर इंदौर (Indore) की एमए की छात्रा (MA student) को अपना निशाना बनाया। वह घूमने के बहाने छात्रा को धार ले गया। वहां अपनी बहन के घर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved