img-fluid

भैंस और मंगलसूत्र चोरी के बाद अब राशन कार्ड और जमीन चोरी… बिहार में राहुल गांधी का मोदी जैसा प्रचार

August 29, 2025

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस समय सबसे ज्यादा कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के नेतृत्व में की जा रही वोटर अधिकार यात्रा  का जिक्र किया जा रहा है. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी आमजन को यह बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि उनका वोट चोरी किया जा रहा है.


बिहार में कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद वोट चोरी का मुद्दा कांग्रेस और आरजेडी जोर-शोर से उठा रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार धीरे-धीरे नागरिकों के अधिकार छीनने पर तुली हुई है. वह पहले वोट, फिर राशन कार्ड और उसके बाद जमीन पर कब्जा करेगी. नीतीश कुमार के नेतत्व वाली बिहार सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी नई तरीके से रणनीति अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार तर्ज पर चल रहे हैं.

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को सावधान किया था. उनका कहना था कि कांग्रेस आपकी भैंसें छीन लेगी. अगर आपके पास दो भैंसें हैं, तो कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतने पर एक छीन लेगी. आप अपने बच्चे के लिए सिर्फ एक भैंस ही छोड़ पाएंगे. यही नहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को सतर्क किया था कि कांग्रेस सरकार आने पर वह मंगलसूत्र छीनेगी. अब राहुल गांधी की बहन और केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होते समय याद दिला रही हैं.

Share:

  • चीन के विजय दिवस समारोह में पुतिन-किम जोंग उन समेत 26 विदेशी नेता होंगे शामिल...

    Fri Aug 29 , 2025
    बीजिंग। चीन (China) में तीन सितंबर को होने वाले देश के विजय दिवस समारोह (Victory Day celebrations.) में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) सहित 26 विदेशी नेता हिस्सा लेंगे। चीन इस समारोह को ‘द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved