img-fluid

पालघर में इमारत ध्वस्त; 15 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा, 9 गंभीर रूप से घायल

August 29, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र में पालघर (Palghar in Maharashtra) जिले के विरार इलाके में एक इमारत के ढ़हने (collapse of the building) से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 9 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात तक कुल 24 लोगों का रेस्क्यू फायर ब्रिगेड ने कर दिया था। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम, स्थानीय प्रशासन लगातार मलबे की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं मलबे में कोई और तो नहीं फंसा। अधिकारियों के मुताबिक घायल हुए और बचाए गए छह लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक मुंबई से सटे पालघर के विरार इलाके के विजय नगर में मंगलवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर लगभग 50 फ्लैट वाला अनधिकृत चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट पास के एक खाली पड़े मकान पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया जा रहा था, तभी इमारत के एक हिस्से में 12 फ्लैट ढह गए, जिससे फ्लैट में रहने वाले लोग और मेहमान मलबे में दब गए।



पालघर की जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने बृहस्पतिवार सुबह पुष्टि की कि इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या 15 हो गई है। मृतकों में वह बच्ची भी शामिल है जिसका जन्मदिन घटना के समय मनाया जा रहा था।

जिलाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मलबा हटाने का काम जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मलबे में कोई और व्यक्ति दबा न रह जाए। उन्होंने कहा, ‘‘काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन हम अभियान पूरा करने से पहले पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं।’’

अधिकारियों ने बुधवार को सात मृतकों की पहचान कर ली। मरने वाले अन्य आठ लोगों की पहचान गोविंद सिंह रावत (28), शुभांगी पवन साहनी (40), कशिश पवन साहनी (35), दीपक सिंह बेहरा (25), सोनाली रूपेश तेजम (41), हरीश सिंह बिष्ट (34), सचिन नेवालकर (40) और दीपेश सोनी (41) के रूप में हुई है।

Share:

  • RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले- मथुरा-काशी आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा संघ...

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख (chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) एकमात्र ऐसा आंदोलन था, जिसका संघ ने समर्थन किया था और वह काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura) के स्थलों के पुनरुद्धार सहित ऐसे किसी भी अन्य आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा. समाचार एजेंसी के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved