img-fluid

महू में तेंदुए ने फिर 1 गाय और 1 बछड़े का शिकार किया

August 29, 2025

इस माह 28 दिन में 7 मवेशियों को खा गए तेंदुए

इन्दौर। महू (Mhow) के जंगलों (Forests) में 2 गांव के इलाकों में 2 मवेशियों (2 cattle) के शव पाए गए हैं। मृत मवेशियों में 1 गाय (1 cow) और एक बछड़ा (1 calf) शामिल हैं। महू के फारेस्ट रेंजर ने बताया कि दोनों मवेशियों का शिकार तेन्दुओं ने ही किया है ।


महू फारेस्ट रेंजर नयन पालवी ने बताया कि महू के जंगलों में मलेंडी गांव के इलाके में 1 गाय, जिसकी उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लगभग 10 और छोटी जाम के इलाके में बछड़ा, जिसकी उम्र लगभग 4 साल है, इन दोनों को तेन्दुओं ने शिकार बना लिया है। इन मवेशियों के मालिकों की पहचान के बाद मवेशियों को वन विभाग द्वारा मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अकेले महू के जंगलों में 28 दिन में अब तक 7 मवेशियों का शिकार
फारेस्ट रेंजर ऑफिसर पालवी के अनुसार इस माह में सिर्फ 28 दिनों में अकेले महू के जंगलों की सीमा के अंदर मलेंडी से लेकर मांगलिया, बड़ी जाम, छोटी जाम गांव के सात मवेशी तेन्दुओं का शिकार बन चुके हैं जिनमें 1 भैंस, 2 बछड़े व 4 गायें शामिल हैं।

Share:

  • RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल की IMF में एंट्री, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) बनाया गया है. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved