
नई दिल्ली। TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेकर विवादित बयान दिया है। महुआ मोइत्रा ने यह बयान पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। जब पत्रकारों ने उनसे अवैध घुसपैठ (Illegal Intrusion) पर सवाल पूछा, तो जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा ने यह विवादित टिप्पणी की।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मेरा सवाल है कि वह बार-बार ‘घुसपैठिया, घुसपैठिया, घुसपैठिया’ कह रहे हैं। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली करने वाली एजेंसी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और इसकी वजह से जनसंख्या संतुलन बदल रही है।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो सामने बैठे गृहमंत्री खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे। क्या हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है? क्या दूसरे देशों से लाखों-करोड़ों लोग भारत में घुस रहे हैं? अगर उनकी नजर हमारी माताओं-बहनों पर है, अगर वे हमारी जमीन हड़प रहे हैं तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved