
इन्दौर। एमआईजी क्षेत्र से 5 दिन पूर्व लापता हुई गुजराती कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी कल देर रात मंदसौर में मिल गई। उसने अपने दोस्त से शादी भी कर ली। आज सुबह एमआईजी पुलिस उसे लेकर इंदौर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को श्रद्धा पिता अनिल तिवारी (23) निवासी एमआईजी कॉलोनी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने एमआईजी थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उसकी खोज में लगी थी। इस बीच पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच की। घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में वह जाते हुए दिखाई दी थी।
इसके बाद रिश्तेदारों और श्रद्धा की सहेली और मौसी की बहन से ही पूछताछ हुई थी। यही नहीं, परिवार वालों ने उसके सही-सलामत लौटने के लिए घर में उसकी उलटी तस्वीर तक टांग दी थी। परिवार वालों ने उसे खोजकर लाकर देने वाले को 51000 का इनाम देने की घोषणा की थी। उधर, श्रद्धा के पिता को भी पुलिस वालों ने उसके मिलने की जानकारी दे दी है। साथ ही यह भी कहा है कि उसने शादी कर ली। श्रद्धा के पिता इस शादी से नाराज हैं। उनका कहना है कि शादी कोई गुड्डे-गुडिय़ाओं का खेल नहीं है, जो कोई कभी भी कर सकता है। युवक के खिलाफ वे हाईकोर्ट तक जाने की बात कह रहे हैं। आज पुलिस श्रद्धा को परिजनों को सौंपेगी। श्रद्धा के पिता ने उसकी जानकारी बताने वाले को 51 हजार का इनाम देने की बात कही थी।
घर पर छोड़ गई थी मोबाइल
घर से भागते समय श्रद्धा अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई थी, ताकि उसके बारे में कोई पड़ताल न कर सके। श्रद्धा तिवारी के लापता होने के बाद उसकी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट होने से मामले में जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को भी काफी परेशानी हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्रसिंह ने बताया कि श्रद्धा के बारे में कल जानकारी मिली थी कि उसने मंदसौर में किसी करण योगी से शादी कर ली। सूचना के आधार पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंदसौर में ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की और उसे पति सहित गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस इस मामले में उसके बयान दर्ज करेगी और बाद में आगे की कार्रवाई करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved