img-fluid

विधानसभा चुनाव : बिहार में अभी हो जाएं चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार ? जानिए सर्वे

August 30, 2025

पटना। बिहार में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। इससे पहले चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) करवा रहा है, जिसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में राज्य में वोटर अधिकार यात्रा हो रही है तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस बीच, एक चुनावी सर्वे सामने आया है, जिसमें एक बार फिर से राज्य में एनडीए सरकार की वापसी का दावा किया गया है।



टाइम्स नाऊ नवभारत और जेवीसी के सर्वे के अनुसार, अगर बिहार में अभी चुनाव होते हैं तो राज्य में एनडीए को 136 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन 75 सीटों पर सिमट सकता है। अन्य के खाते में छह सीटें आने का अनुमान है। वहीं, 26 सीटें ऐसी हैं, जहां पर करीबी का मुकाबला रहने की संभावना है। पार्टी के हिसाब से बात करें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 64 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य 17 सीटों पर वह लीड करती दिख रही है। जेडीयू 29 सीटों पर जीत रही है दो ऐसी सीटें हैं, जहां पर वह लीड कर रहा है। एनडीए के दूसरे दलों की बात करें तो छह सीटों पर जीत रहा है, जबकि 18 सीटों पर उसे बढ़त है।

महागठबंधन के दलों की बात करें तो आरजेडी 37 सीटों पर सीधे जीतती नजर आ रही, जबकि 15 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है। कांग्रेस आठ सीटों पर जीत रही और दो सीटों पर लीड में है। सीपीआईएमएल सात सीटों पर जीतती दिख रही, जबकि दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन के दूसरे साथी एक सीट जीतते दिख रहे, जबकि तीन सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा, सर्वे में सवाल पूछा गया है कि बिहार में जाति जनगणना से किसको फायदा होगा तो एनडीए को 47.1 और महागठबंधन को 37.2 फीसदी लोगों ने जवाब दिया। वहीं, 15.7 फीसदी ऐसे लोग थे, जिन्होंने कहा कि स्थिति वही रहने वाली है।

Share:

  • बाढ़ में बह गए युवक को एक बकरी ने ऐसे बचा ली जान

    Sat Aug 30 , 2025
    देहरादून। जाको राखे साइयां मार सके न कोय… यह कहावत पौंसारी गांव (Paunsari village) में आई प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के वक्त एक बार फिर चरितार्थ हुई। भारी बारिश (Heavy rain) के कारण मलबा आने से खाईजर निवासी 14 वर्षीय पवन मकान और गोशाला के साथ बह गया था। थोड़ी देर बहने के बाद वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved