
इंदौर। यातायात दबाव वाले समय और खासकर शाम के समय हर दिन बंगाली चौराहे पर जाम की शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस ने यहां डिवाइडर रखवाए हैं। यातायात पुलिस का दावा है कि इसके बाद परेशानी कम होगी और बंगाली चौराहे को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।
बीते कई महीनों से इस क्षेत्र से हर दिन शिकायत आ रही था कि बंगाली चौराहे से कभी भी वाहन चालक एक बार में सिग्नल से नहीं निकल पाते। कई बार हालात ये बने कि यहां ऐसा जाम भी लगा, जिसे खुलवाने में यातायात पुलिस को एक से डेढ़ घंटा लग गया। अब कल एसीपी जोन 2 मनोज कुमार खत्री ने टीम के साथ यहां काम करते हुए सीमेंटेड डिवाइडर रखे हैं।
बंगाली चौराहे से कनाडिय़ा रोड की तरफ 200 मीटर आगे छोटा राजबाड़ा पर कट होने से ये परेशानी हो रही थी और आए दिन वाहन चालक परेशान हो रहे थे। इस कट के कारण कहीं से भी वाहन आ-जा रहे थे और उलझ रहे थे, जो जाम का कारण बन रहे थे। एसीपी खत्री के मुताबिक, पहले पांच दिन बेरिकेट्स लगाकर प्रयोग करके देखा, जो सफल रहा है। कल सीमेंटेड डिवाइडर लगा दिए हैं। अब वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी, जिन्हें बिचौली की तरफ जाना होगा, वह आगे से यूटर्न लेकर जा सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved