img-fluid

30 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 30, 2025

1. US कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया बड़ा झटका, टैरिफ को बताया गैरकानूनी, राष्ट्रपति बोले- देश को तबाह कर देगा ये फैसला

अमेरिका (America) की राजनीति (Politics) और अर्थव्यवस्था (economy) में हलचल मचाते हुए शुक्रवार को एक अपील कोर्ट ने राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया. यूएस कोर्ट (US court) ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट का कहना है कि राष्ट्रपति को आपातकालीन शक्तियां प्राप्त तो हैं, लेकिन इनमें टैरिफ या टैक्स लगाने का अधिकार नहीं है. यह फैसला ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर बड़ा झटका माना जा रहा है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने टैरिफ को 14 अक्टूबर तक यथावत रखने की अनुमति भी दे दी, जिससे ट्रंप प्रशासन को मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाने का अवसर मिल गया है. उधर, राष्ट्रपति ट्रंप ने अदालत के आदेश को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सभी टैरिफ आगे भी लागू रहेंगे. उन्होंने कोर्ट के इस फैसले को गलत और पक्षपाती बताया और कहा कि अगर इसे ऐसे ही रहने दिया तो ये फैसला अमेरिका को तबाह कर देगा. हम सुप्रीम कोर्ट की मदद से टैरिफ का इस्तेमाल अपने राष्ट्र के हित में करेंगे.

2. सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मजनू का टीला से पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बेदखली पर लगी रोक

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने शुक्रवार को दिल्ली में मजनू का टीला के पास में रहने वाले पाकिस्तान(Pakistan) से आए हिंदू शरणार्थियों(Hindu Refugees) को बड़ी राहत(Big relief) दी। शीर्ष अदालत ने इन शरणार्थियों को इस इलाके से हटाने पर रोक लगाने के साथ ही केंद्र सरकार और डीडीए को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। जस्टिस एमएम सुंदरेश और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट के 30 मई के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करते हुए यह अंतरिम आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में हिंदू शरणार्थियों को राहत देने से इनकार करते हुए, टेंट लगाकर इस इलाके में रह रहे लोगों को हटाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

3. सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल, पूछा- क्या अवैध प्रवासियों को रोकने अमेरिका की तरह बनाना चाहता हैं सीमा पर दीवार

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को केंद्र से पूछा कि क्या वह अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) को देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए अमेरिका (America) की तरह सीमा पर दीवार बनाना चाहता है। अदालत ने कहा कि बांग्ला और पंजाबी भाषी भारतीयों की पड़ोसी देशों के साथ साझा सांस्कृतिक और भाषाई विरासत है। वे एक ही भाषा बोलते हैं लेकिन सीमाओं से विभाजित हैं। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल एम पंचोली की पीठ ने केंद्र से कहा कि वह अवैध प्रवासियों को खासकर बांग्लादेश में वापस भेजने में सरकारों की ओर से अपनाई गई एसओपी के बारे में उसे अवगत कराए। शीर्ष अदालत ने इस मामले में गुजरात सरकार को भी पक्षकार बनाया है। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पश्चिम बंगाल प्रवासी कल्याण बोर्ड की ओर से दायर याचिका पर आपत्ति जताई, जिसमें बांग्लादेशी नागरिक होने के संदेह में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को हिरासत में लेने का आरोप लगाया गया है। इसने कहा कि कोई भी पीड़ित पक्ष अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘इस अदालत को इन संगठनों और संघों की ओर से दायर याचिकाओं पर विचार नहीं करना चाहिए, जिन्हें कुछ राज्य सरकारों का समर्थन प्राप्त हो सकता है। अदालत के समक्ष कोई पीड़ित पक्ष नहीं है। हम जानते हैं कि कुछ राज्य सरकारें अवैध प्रवासियों के बल पर कैसे फूलती-फलती हैं। जनसांख्यिकीय परिवर्तन एक गंभीर मुद्दा बन गया है।’


4. टैरिफ मुद्दे पर बोले शिवराज सिंह चौहान, “पूरे देश में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित हो और स्वदेशी अपनाएं “

भारत (India) पर 50 फीसदी टैरिफ (Tariff) लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) सबके निशाने पर आ गए हैं। भारत में स्वदेशी प्रोडक्ट्स के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की अपील की जा रही है। इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी ऐसी ही अपील करते हुए ट्रंप का बिना नाम लिए उन्हें अधिनायकवादी कह दिया है। उन्होंने कहा है कि आज टैरिफ लगाया जा रहा है, ऐसे में पूरे देश में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होनी चाहिए और स्वदेशी उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैं एक निवेदन करना चाहता हूं, विचारधारा के राजनीतिक मतभेद तो हैं, लेकिन राष्ट्रहित के मुद्दों पर पूरे देश को एक साथ खड़ा होना चाहिए। कुछ देशों के नेता अधिनायकवादी जैसा व्यवहार कर रहे हैं, जो पूरी दुनिया के लिए संकट बन गया है। ऐसे में, मैं खड़े होकर यह कहने का साहस करता हूं कि, भौतिकवाद की आग में जलती हुई मानवता को, अगर कोई शाश्वत शांति का मार्ग दिखाएगा, तो वह हमारा भारत, हमारा देश ही होगा। इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है, इसलिए जरूरी है कि हमारा देश मजबूत बने।”

5. UN महासभा से पहले अमेरिका का बड़ा एक्शन, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास और 80 अधिकारियों के वीजा किए रद्द

अमेरिकी विदेश मंत्री (Foreign Minister) मार्को रूबियो (marco rubio) ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति (Palestinian President) महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) और 80 अन्य अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं. यह कदम अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठक से पहले उठाया गया है, जिसमें पहले फिलिस्तीन की ओर से प्रतिनिधित्व किया जाता रहा है. स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि अब्बास और फिलिस्तीनी अथॉरिटी के कई अधिकारी इस फैसले से प्रभावित हुए हैं. यह फैसला ट्रंप प्रशासन की ओर से फिलिस्तीनियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की श्रृंखला का हिस्सा है.

6. अमेरिका-भारत में टैरिफ पर 36 का आंकड़ा, जापान में PM मोदी से मिले 16 गवर्नर

अमेरिका (America) के साथ चल रहे भीषणतम टैरिफ (Tariffs) और ट्रेड वार (Trade Wars) के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जापान दौरे (Japan Visit) ने वाशिंगटन तक में हलचल पैदा कर दी है। जापान के साथ होने वाली हर ट्रेड डील समेत दूसरे सभी तरह के समझौतों पर अमेरिका की पैनी नजर है। भारत अमेरिका के टैरिफ का जवाब देने के लिए जापान जैसे साझेदारों के साथ नया विकल्प तलाश रहा है। इस क्रम में शनिवार को तोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की…और इस दौरान भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया तो अमेरिका भी चकरा गया। ट्रेड पर अमेरिका के साथ 36 के आंकड़ों के बीच भारत के 56 इंच सीने का दम दिखाने की फेहरिस्त में जापान के 16 गवर्नर तो सिर्फ पहली कड़ी हैं। अभी पूरी पिक्चर आगे बाकी है। क्योंकि इस बीच भारत चीन से लेकर ब्रिक्स से जुड़े देशों समेत एशिया से लेकर अफ्रीका और अरब तक नए बाजार की तलाश में जुट गया है। भारत और पीएम मोदी का यही कदम डोनाल्ड ट्रंप को परेशान कर रहा है। अब अमेरिका को भी धीरे-धीरे यह बात समझ आने लगी है कि पीएम मोदी झुकने वाले नहीं हैं, बल्कि वह आपदा में अवसर तलाशने के माहिर विशेषज्ञ हैं।


7. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फिर चर्चा में आए, पेंशन के लिए किया आवेदन

पूर्व उपराष्ट्रपति (Former Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में पेंशन (Pension) के लिए आवेदन किया है. पूर्व विधायक होने के नाते उन्होंने स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) को पेंशन के लिए आवेदन भेजा. स्पीकर देवनानी ने आवेदन मिलने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा और सदन को जानकारी भी दी जाएगी. जगदीप धनखड़ 1993 में अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. वह राजस्थान की दसवीं विधानसभा के सदस्य थे. साल 1994 से 1997 तक वह विधानसभा की नियम समिति के सदस्य भी थे. राजस्थान में पूर्व विधायकों को 35 000 रुपये पेंशन मिलती है. 70 साल से ज्यादा उम्र के पूर्व विधायकों को 20 फीसदी ज्यादा पेंशन दी जाती है. जगदीप धनखड़ 74 साल के हैं इसलिए उन्हें अब 42 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही बस यात्रा, इलाज और सरकारी गेस्ट हाउस में कम किराए पर रुकने की सुविधा भी मिल सकेगी.

8. ‘अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगा दिया है’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले अखिलेश यादव

बिहार (Bihar) में शनिवार (30 अगस्त) को 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Rights Tour) का आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akgilesh Yadav) भी पहुंचे. यात्रा की शुरुआत सारण से हुई और अंतिम पड़ाव आरा में है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यात्रा के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रहेगा और संविधान का संरक्षण करेगा. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है.”


9. चीन पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 2 बार होगी द्विपक्षीय मुलाकात

अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) के बाद वैश्विक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 7 साल पहले चीन गए थे। इस दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दो बार द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने आखिरी बार जून 2018 में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन का दौरा किया था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अक्तूबर 2019 में दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था। पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए और खास और अहम है कि अमेरिकी टैरिफ से भारत और अमेरिका के बीच कुछ दूरियां बढ़ती दिखाईं दे रहीं हैं। चीन में आयोजित शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल होंगे। पीएम मोदी और पुतिन के बीच सोमवार को द्विपक्षीय मुकालात बताई जा रही है।

10. भारत जल्द बनाएगा स्वदेशी जेट इंजन, तैयारियां लगभग पूरी…रक्षामंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि भारत जल्द ही एक शक्तिशाली स्वदेशी जेट इंजन बनाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसका काम सबके सामने होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दौर में आतंकवाद, क्षेत्रीय संघर्ष और ट्रेड वॉर जैसी चुनौतियों के बीच भारत की सेना विदेशी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकती। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता हमारी स्ट्रैटेजिक ऑटोनॉमी की रक्षा के लिए जरूरी है। भारत न तो किसी से दुश्मनी चाहता है और न ही अपने हितों से समझौता करेगा। हमारा पहला लक्ष्य है अपने लोगों, किसानों और छोटे व्यवसायियों का भला।’ उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि कई विकसित देश संरक्षणवादी नीतियां अपना रहे हैं, जिससे व्यापार और टैरिफ युद्ध की स्थिति गंभीर हो रही है। राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि दुनिया जितना दबाव डालेगी, भारत उतना ही मजबूत होकर उभरेगा।

Share:

  • रविवार का राशिफल

    Sun Aug 31 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.33, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, रविवार, 31 अगस्त 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- धार्मिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved