img-fluid

सोती हुई मां की ले ली जान , शव को तेजाब से जलाया… 2 साल बाद अब उम्रकैद की सजा

August 31, 2025

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में साल 2023 में एक बेटी (Daughter) ने अपने इंजीनियर प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर अपनी मांं (Mother) को मार डाला था. दो साल पहले की गई इस हत्या के मामले में अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है और दोषी बेटी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मृतका की बेटी और दोषी का नाम पुष्पा है. उसके प्रेमी का नाम राकेश कुमार है. बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मांं की ये हत्या 27 जुलाई 2023 को की थी.

27 जुलाई को रात में पुष्पा ने प्रेमी को अपने घर बुलाकर सोती हुई मां पर रॉड से वार करवाया था और हत्या करा दी थी. यही नहीं पुष्पा ने प्रेमी के साथ मिलकर मर चुकी मां के शरीर को तेजाब (Acid) से जला दिया था. इस पूरी वारदात को डीएम कंपाउंड में अंजाम दिया गया था. मृतक महिला का नाम रामबेटी था. वो हरदोई के मझिला क्षेत्र के कंदरा गांव की निवासी थी. पति की मृत्यु के महिला अधिकारियों के आवास पर खाना बनाती और जीविका चलाती थी.


वहीं, महिला की बेटी पुष्पा पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर राकेश कुमार के आवास पर काम करती थी. इसी दौरान राकेश कुमार और पुष्पा पास आए. इसका पता जब पुष्पा की मां यानी रामबेटी को चला तो उसने इस रिश्ते का विरोध किया, क्योंकि राकेश की पहले से शादी हो रखी थी. उसका पत्नी से विवाद चल रहा था, इसलिए वो पत्नी से अलग रह रहा था.

मां दोनों के रिश्ते का विरोध कर रही थी, इसलिए ही पुष्पा ने अपने प्रेमी से साथ मिलकर उसे मौत दे दी. रामबेटी का बेटा थोड़ी दूरी पर रहता था. उसने 29 जुलाई 2023 को पुलिस को तहरीर दी थी. फिर पुलिस जांच करते हुए सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से इस मर्डर का खुलासा कर दिया था. पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर राकेश कुमार साल 2022 में शाहजहांपुर में तैनात हुआ था.

इसके बाद से राकेश डीएम कंपाउंड में ही रह रहा था. पुलिस ने इस मर्डर की जांच तीन माह तक की थी. इसके बाद 17 अक्टूबर 2023 को आरोपी पुष्पा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया था. बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी. केस कोर्ट में था. हत्या के सबूत साबित होने के बाद कोर्ट ने दोनों को उम्रकैद की सजा दी है.

Share:

  • WhatsApp और Apple में मिला खतरनाक सिक्योरिटी बग, तुरंत करें अपडेट

    Sun Aug 31 , 2025
    डेस्क: WhatsApp और Apple ने एक बड़ा सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. जिसमें ये बताया गया कि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर Zero-Click Vulnerability देखने को मिली है. इस बग के जरिए हैकर्स बिना किसी लिंक क्लिक या फाइल खोलने के ही यूजर्स के डिवाइस तक पहुंच सकते थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि दोनों कंपनियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved