img-fluid

Delhi: रोहिणी की झुग्गी बस्ती में आग से मचा हाहाकार, आधी रात तक गूंजती रहीं सायरन की आवाजें

September 01, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से एक भीषण आग (Big fire) लगने का मामला सामने आया है, जहां रोहिणी (Rohini) सेक्टर-18 के पास शाहबाद दौलतपुर स्थित बंगाली बस्ती (Bengali settlement) में रविवार (31 अगस्त) शाम आग लगने से लगभग 40 से 45 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कैसे फैली आग और क्या रहा असर?
पुलिस के मुताबिक, शाम 7 बजकर 1 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलती है. बताया जाता है कि देखते ही देखते आग ने झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और कई परिवारों का सामान जलकर नष्ट हो गया.


स्थानीय लोगों ने शुरुआती प्रयास से आग को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैल गईं. इस दौरान लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे जनहानि नहीं हुई.

दमकल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Brigade) ने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां और 10 एम्बुलेंस तुरंत तैनात की गईं. लगभग रात 8 बजकर 30 मिनट पर स्थिति नियंत्रण में आ गई.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे. अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित लोगों को अस्थायी मदद और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

जांच जारी, कारण का अब तक पता नहीं
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के सही कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच रिपोर्ट का इंतजार करें.

Share:

  • सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश के आसार..., बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी

    Mon Sep 1 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश (Rain More than normal) होने का अनुमान है। इस मॉनसून मौसम में देश के कई हिस्सों में पहले ही भारी बारिश की वजह से आपदाएं आ चुकी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि सितंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved