img-fluid

नेतन्याहू की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, हूतियों की धमकी के बाद फैसला

September 01, 2025

डेस्क: इजराइल (Israel) ने यमन (Yaman) की राजधानी सना में 28 अगस्त को एयरस्ट्राइक (Airstrike) की थी, जिसमें हूती लड़ाकों (Houthi Fighters) के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हुई थी. हमले में 2 डिप्टी पीएम, विदेश मंत्री समेत 10 मंत्री भी मारे गए थे. हूती विद्रोहियों ने इसका बदला लेने की कसम खाई है. हमले के 2 दिन बाद हूती अथॉरिटी ने सना और अन्य इलाकों में दर्जनों लोगों को इजराइल की मदद करने के संदेह में गिरफ्तार किया है.


हूतियों ने संयुक्त राष्ट्र के परिसरों में छापेमारी करके 11 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. हूती के लड़ाके आम तौर पर अरबी भाषा की इस्तेमाल करते हैं. इजराइल डिफेंस फोर्स और उसके जासूस इसे डिकोड नहीं कर पा रहे थे. हाल ही में इजराइल की सरकार ने सभी खुफिया अधिकारियों से अरबी भाषा को सीखने के लिए कहा. अरबी भाषा की वजह से टारगेट चुनने में आसानी हुई.

यमन में हूती नेताओं पर हुए इजराइली हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज समेत कई मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हूतियों के नेता अब्दुल मलिक अल-हौथी ने रविवार को कहा कि हम इजराइल के खिलाफ हमले जारी रखेंगे. उन्होंने मिसाइलों और ड्रोन्स से इजराइल को निशाना बनाने की कसम खाई. अब्दुल ने कहा कि हम इजराइली हमलों से कमजोर नहीं पड़ने वाले. अब्दुल ने कहा कि हम इजराइली हमलों को नाकाम कर देंगे. वह हमारे शहरों और लोगों को निशाना नहीं बना पाएगा.

Share:

  • इंदौर : पोस्टमार्टम और एमएलसी रिपोर्ट अब ऑनलाइन देना होगी

    Mon Sep 1 , 2025
    इंदौर। शासन (Government) ने सरकारी हॉस्पिटल (Government Hospital) में कार्यरत सभी डाक्टर्स (Doctors) को आखिरी बार चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें एमएलसी (MLC) और पोस्टमार्टम (Post-mortem) से सम्बंधित रिपोर्ट अब हर हाल में सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर ही देना होगी। यह आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ शासन और स्थानीय प्रशासन अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved