
इंदौर के सिर्फ एक ही सरकारी अस्पताल में… कल तक
आवारा कुत्तों का आतंक और दहशत जारी
इंदौर। शहर (Indore) में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक और दहशत जारी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार पिछले अगस्त माह में कल तक इंदौर के एक ही हुकमचंद पॉली क्लिनिक (Hukamchand Poly Clinic) लाल अस्पताल (Red Hospital) में डॉग बाइट (dog bite) से जख्मी 3000 से ज्यादा पीडि़तों को एंटी-रैबीज वैक्सीन लगाई गई।
देश की नम्बर वन क्लीन सिटी इंदौर कई सालों से आवारा कुत्तों की गिरफ्त में है। इनकी वजह से डॉग बाइट से जख्मी पीडि़तों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर में आवारा कुत्तों के काटने से घायलों की संख्या कितनी ज्यादा होगी इसका अंदाजा शहर के सिर्फ एक ही लाल अस्पताल के रिकार्ड से लगाया जा सकता है। डॉक्टर आशुतोष शर्मा के अनुसार पिछले अगस्त माह में उनके यहां डॉग बाइट से पीडि़त 3 हजार 169 को एंटी-रैबीज वैक्सीन लगाई गई।
बिल्ली,बंदर, चूहे भी कुछ कम नहीं
पिछले 31 दिनों में जहां आवारा कुत्तों ने 3169 राहगीरों पर हमले किए तो वहीं कई रहवासी बिल्ली, बंदर, चूहे, सूअर, घोड़े, गधे, बैल के गुस्से का भी शिकार बने। डॉक्टर शर्मा के अनुसार अगस्त में 224 लोग बिल्ली के, 61 लोग बंदर के, 112 लोग चूहे के और 16 लोग अन्य जीव-जंतु, कीड़ों और जानवरों के काटने से पीडि़त हुए, जिन्हें भी एंटी-रैबीज इंजेक्शन लगाए।
काटने वाले पीडि़तों की संख्या
कुत्ते 3169
बिल्ली 224
बंदर 61
चूहे 112
अन्य जंतु 16
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved