img-fluid

इस राज्य में 3 सितंबर तक बंद किए गए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी

September 01, 2025

डेस्क। भारत के पहाड़ी और मैदानी दोनों ही राज्यों (State) में लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। पंजाब (Punjab) में भी बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण कई जिलों में बाढ के हालात हो गए हैं। इस बीच अब पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। सोमवार को जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, सभी संस्थान 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने राज्य भर में लगातार बारिश के मद्देनजर ये फैसला किया है।


पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने लिखा- ‘‘बीती रात से पंजाब में लगातार भारी बारिश हो रही है। इस कारण राज्य के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान तीन सितंबर 2025 तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। हॉस्टलों में रह रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की है। सभी से अनुरोध है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’’

Share:

  • चीन दौरे से पहले किम जोंग उन ने कर दिया कांड, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की बढ़ेगी टेंशन

    Mon Sep 1 , 2025
    सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) ने सोमवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक नए हथियार कारखाने (Weapons Factory) का निरीक्षण किया है, जो मिसाइलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की उनकी योजना को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण है। किम ने यह दौरा चीन में एक बड़ी सैन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved