
नई दिल्ली। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Former Vice President Jagdeep Dhankhar) ने अपना सरकारी आवास आज खाली कर दिया है। उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के एक महीने के बाद धनखड़ ने अपना सरकारी आवास खाली किया है। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि धनखड़ के इस्तीफे के तार जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाए जाने के प्रस्ताव से जुड़े हुए थे। हालांकि इसपर अबतक धनखड़ ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को खूब उछाला था।
अपने पद से इस्तीफा देने का बाद से ही जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए हैं। जानकारी के मुताबिक फिलहाल, उन्हें नया सरकारी आवास आवंटित नहीं किया है। कहा जा रहा है कि सरकारी आवास खाली करने के बाद जगदीप धनखड़ किसी नेता के घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि लंबे समय के बाद धनखड़ सोमवार को घर से बाहर निकले थे और डॉक्टर से मिलने गए थे।
जानकारी के मुताबिक, धनखड़ इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख अभय सिंह चौटाला के साउथ दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में शिफ्ट हो रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, ‘ धनखड़ ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया है कि वह शाम करीब 5 बजे गदईपुर डीएलएफ फार्म्स, छतरपुर एन्क्लेव में शिफ्ट हो जाएंगे। उनके वहां जाने से पहले उनका काफी सामान पहले ही उस घर में शिफ्ट हो गया है और घर का सामान आधिकारिक आवास के एक फ्लैट में रखा गया है।’
खुद अभय सिंह चौटाला ने धनखड़ के उनके फार्म हाउस में शिफ्ट होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, ‘धनखड़ जी से हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं और उन्होंने मुझसे घर नहीं मांगा था, मैंने खुद उन्हें घर की पेशकश की है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved