img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, दुनियाभर की टेक कंपनियां होंगी शामिल

September 02, 2025

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज नई दिल्ली के यशोभूमि में Semicon India 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रोनिक्स शो है, जिसमें 33 देशों की 350 से अधिक कंपनियां शामिल होने जा रही हैं. इस कार्यक्रम का मकसद भारत को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में महाशक्ति बनाना है और टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत को आगे लेकर जाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X अकाउंट (पुराना नाम Twitter) पर सोमवार देर शाम को एक पोस्ट किया. पोस्ट में बताया कि 2 सितंबर सुबह 10 बजे Semicon India-2025 का उद्घाटन किया जाएगा. यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया के बड़े सेमीकंडक्टर प्लेयर्स को एक जगह इकट्ठा करता है.

पोस्ट में आगे लिखा कि यह एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें भारत ने हाल ही में बड़ा प्रोग्रेस किया है. इस आयोजन का मकसद असल में चुनिंदा सेक्टर पर फोकस करना है, जिसमें सेमीकंडक्टर फैब्स, एडवांस्ड पैकेजिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रिसर्च एंड इनवेस्टमेंट शामिल हैं.

प्रधानमंत्री कल भी होंगे Semicon India-2025 में शामिल
प्रधानमंत्री 3 सितंबर को भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, जिसमें Semicon India 2025 में शामिल होने वाले कंपनियों के CEO भी मौजूद रहेंगे.

सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम पर फोकस होगा
तीन दिनों तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस 2 सितंबर से 4 सितंबर तक होगी. इस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत में तैयार होने वाले सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम को लेकर फोकस होगा. साथ ही Semicon India 2025 के प्रोग्रेस को लेकर भी एक सेशन होगा.

48 देशों से आ रहे हैं डेलिगेशन
Semicon India 2025 के दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. यहां 48 देशों से 2,500 डेलिगेशन आया है. इसमें 50 ग्लोबल लीडर्स समेत 150 स्पीकर्स शामिल होने जा रहे हैं.

अब तक कहां-कहां हो चुकी है Semicon India कॉन्फ्रेंस
Semicon India कॉन्फ्रेंस इससे पहले साल 2022 में बेंगलुरु, फिर साल 2023 में गांधीनगर और साल 2024 में दिल्ली-NCR के शहर नोएडा में आयोजित हो चुकी हैं.

Share:

  • 1971 युद्ध के हीरो को मिलेगी पेंशन, विरोध करने पर केंद्र को हाई कोर्ट की फटकार

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्‍ली। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pakistani War) में अपनी आंखों की रोशनी गंवाने वाले भारतीय जवान साम सिंह के अधिकारों को बरकरार रखते हुए उन्हें ‘युद्ध क्षति की पेंशन’ का हकदार बताया। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए इस तर्क को खारिज कर दिया कि सैनिक के परिवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved