
बीकानेर। फिल्म जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर बीकानेर से सामने आई है। न्यायालय (Court) के आदेश पर पुलिस (Police) ने मशहूर फिल्म निर्देशक (Film Director) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। भंसाली की कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
बीछवाल थाने में दर्ज यह मामला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म “Love & War” की शूटिंग से जुड़ा है। एफआईआर में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी और संगठित षड्यंत्र जैसे संगीन आरोप शामिल किए गए हैं। यह शिकायत राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि फिल्म के प्रोडक्शन में नियुक्ति प्रक्रिया और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर धोखाधड़ी की गई है।
आरोप है कि फिल्म “Love & War” की शूटिंग के दौरान नियुक्ति और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर धोखा किया गया। इसके अलावा 17 अगस्त 2025 को निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और धमकी देने की घटना का भी ज़िक्र एफआईआर में दर्ज है।
फिलहाल भंसाली या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि राजस्थान में भंसाली लंबे समय बाद शूटिंग करने आए थे। इससे पहले उनकी फिल्म “पद्मावत” की शूटिंग को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था। अब एक बार फिर संजय लीला भंसाली और उनकी टीम राजस्थान में विवादों में घिर गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved