
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ी घोषणा की है। एसबीआई (SBI) वेतन खाते (Sallery Account) वाले रेलवे कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये (₹ 1 crore) का दुर्घटना मृत्यु बीमा (Accident Insurance) मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया।
इसके समझौते के तहत कर्मचारियों को प्राकृतिक मृत्यु पर भी ₹10 लाख का बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए न तो प्रीमियम देना होगा और न ही कोई मेडिकल जांच करानी होगी। मंत्रालय ने बताया कि इस एमओयू के तहत कुछ अन्य पूरक बीमा लाभ भी शामिल हैं। इनमें हवाई दुर्घटना बीमा कवर ₹1.60 करोड़, रुपे डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त एक करोड़ रुपये तक, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर एक करोड़ रुपये तक और स्थायी आंशिक विकलांगता पर ₹80 लाख तक का कवर शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved