img-fluid

युवती की प्रोफाइल बनाई, मिलने बुलाया… धमकाकर रुपए छीने

September 02, 2025

  • जिस खाते में रुपए डलवाए उसी से पकड़ाए आरोपी…

इंदौर। युवती के नाम पर प्रोफाइल बनाकर युवक से चैटिंग कर उसे मिलने बुलाने और डरा-धमकाकर खाते में रुपए डलवाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकडक़र उन पर कार्रवाई की। ये तीनों खाता नंबर के आधार पर पुलिस की गिरफ्त में आए। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि राहुल निवासी लवकुश कॉलोनी ने थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि प्रिया ठाकुर नामक युवती से उसकी इंटाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी।

इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई। इसके बाद प्रिया नाम की आईडी से राहुल के पास मैसेज आया कि वह उससे मिलना चाहती है। राहुल उसकी बातों में आ गया और उससे मिलने बायपास पर सुनसान में चला गया। यहां तीन युवकों ने उसे धमकाकर उसके खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और भगा दिया।


राहुल इसके बाद पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मोबाइल नंबर और जिस खाते में रुपए ट्रांसफर किए उस खाता नंबर के आधार पर पड़ताल करते हुए पंकज पिता सुंदरलाल निवासी लसूडिय़ा, यश सोलंकी निवासी निरंजनपुर और विजेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रिया नाम की कोई लडक़ी थी ही नहीं। उन्होंने ही यह फर्जी आईडी बनाई और राहुल को जाल में फंसाया। अब आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि कितने लोगों को उन्होंने इस तरह फंसाकर ब्लैकमेल किया।

Share:

  • फोटो स्टूडियो और इलेक्ट्रिक दुकान में आग लगी

    Tue Sep 2 , 2025
    इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रजापत नगर के नर्मदा पैलेस में कल देर रात एक फोटो स्टूडियो में आग लग गई, जिसने पास की इलेक्ट्रिक दुकान को भी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार रात 11.30 बजे आग लगने की घटना हुई। कुछ ही देर पहले दुकानदार सुभाष पता संजय राठौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved