
इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रजापत नगर के नर्मदा पैलेस में कल देर रात एक फोटो स्टूडियो में आग लग गई, जिसने पास की इलेक्ट्रिक दुकान को भी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार रात 11.30 बजे आग लगने की घटना हुई। कुछ ही देर पहले दुकानदार सुभाष पता संजय राठौर दुकान बंद करके गए थे। रहवासियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी। आग के कारण स्टूडियो में रखे 5 कैमरे, एक वीडियो कैमरा, प्रिंटर, कम्प्यूटर आदि जल गए। पास में ही राठौर की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान भी थी, वह भी जल गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देरी में स्टूडियो पूरी तरह जल गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved